पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन
जयपुर ।
- पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन
- मीटिंग में राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी भी रहीं मौजूद
- पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया आह्वान,
- इस असाधारण समय में विशेष कदम उठाने होंगे
आज पर्यटन भवन में राजस्थान के पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग के ऊपर आये संकट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान हेतु बिजली में स्थाई शुल्क माफ़ी, कमर्शियल के बजाय औद्योगिक दरों का कार्यान्वयन, घरेलू पर्यटन और आभासी पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए। पर्यटन विभाग द्वारा मीडिया में सक्रिय विज्ञापन अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। पैलेस ऑन व्हील्स को निजी संग्रहालयों और स्मारकों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। लॉक डाउन के उपरांत पर्यटकों के लिए विस्तार से गाइडलाइंस जारी करने की भी ज़रुरत है।