पहले ही दिन 571 लोगों को फ़ोन पर परामर्श व दवाई की मिली सुविधा
जोधपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के अति प्रभावित क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा उपलब्ध की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि निदेशालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन में 6 फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया है।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि बुधवार से शुरू हुए इस स्वास्थ्य परामर्श व दवाई कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों को घर तक पहुचाने की पहल के पहले ही दिन नियुक्त टीम सदस्यों ने 571 कॉल प्राप्त कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। साथ ही 64 मरीजों को पूर्व में जारी व ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा जारी दवाइयां सम्बन्धित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क उनके घर तक फार्मासिस्ट द्वारा पहुंचाई गई। वही नागौरी गेट क्षेत्र से ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा एक मरीज को उच्च स्तरीय परामर्श हेतु महात्मा गांधी अस्पताल रेफर भी किया गया। साथ ही स्थानीय नागरिकों की मांग पर कनेटमेंट जोन में स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित माय ख़दीजा अस्पताल में डॉ. सुखदेव चौधरी द्वारा 58 मरीजों का ओपीडी में परामर्श व उपचार किया गया।