नागौर में अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में 136 सैम्पल लिए
अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में 136 सैम्पल लिए
बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 51 पाॅजिटिव मरीज पाए गए
लाडनूं में 06 तथा परबतसर क्षेत्र में 02 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं
जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 1242 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 756 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिला चुकी है। वहीं 486 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 756 सैम्पल में से 59 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा 698 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
राजकीय जेएलएन अस्पताल के 377, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं के 88, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना के 127 तथा राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी के 106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
एट ए ग्लांस
राजकीय अस्पताल का नाम अब तक सैम्पल लिए गए
राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर 566
राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं 193
राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना 135
राजकीय अस्पताल, कुचामन सिटी 348
जिला प्रशासन हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार
जिले के बासनी गांव, लाडनूं, परबतसर सहित परबतसर तहसील के मूंडोता गांव में सैम्पल जांच के आधार पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां पर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसकी पालना पुलिस प्रशासन के सहयोग से अक्षरशः करवाई जा रही है।
बासनी गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त एएनएम, जो सैम्पल जांच में कोरेाना पाॅजिटिव पाई गई, उसके नागौर शहर में स्थित निवास स्थान बाड़ी कुआं सहित आजाद चैक, पित्तीवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी लागू कर दी गई है।
जिले में शहर, गांव, कस्बों में सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है
जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, वहां हैल्थ टीमों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है।
कोरोना पाॅजिटिव आए इन मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनकी भी सैम्पलिंग करवाने का काम जारी है।
जिले के बाहर से आए जिन लोगों को संस्थागत क्यूरांटाइन किया गया है, उनके भी रैण्डमली सैम्पलिंग का काम किया जा रहा है।
संस्थागत क्यूरांटाइन किए गए लोगों की 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद अब उन्हें आगामी 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए है। ऐसे लोगों की माॅनिटरिंग के लिए संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी तथा एएनएम को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना वायरस महामारी को रोकने क लिए आम आदमी में सोशियल डिस्टेसिंग की पालना करने के लिए उन्हें हर तरीके से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। हर विभाग का कर्मचारी इसके लिए अपने स्तर पर भरसक प्रयत्न कर रहा हैं। इसे लेकर आमजन से समय-समय पर अपील की गई है।
एक बार फिर आमजन से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलने वाली महामारी से बचाव ही उपचार है। इस महामारी से बचना है तो सरकार की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करें।