नागौर जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव

एक दिन में 145 सैम्पल लिए
राजकीय जेएलएन अस्पताल में 50, कुचामन 74, लाडनूं 16 तथा डीडवाना में लिए गए 5 सैम्पल
जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव


नागौर, 18 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है। जिले में राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर सहित लाडनूं, डीडवाना तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में शनिवार को आईएलआई के मरीजों का सैम्पल लेने का काम जारी रहा।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए जिले में शनिवार को एक ही दिन में 145 नए आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल में शनिवार शाम को साढ़े पांच बजे तक 51 लोगों को रजिस्टर्ड करते हुए सैम्पल लेने का काम जारी रहा। इसी प्रकार लाडनूं के राजकीय अस्पताल में 16 तथा डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में 05 तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में 74 सैम्पल लिए गए। यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक 880 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। अब तक लिए गए सैम्पल की जांच के आधार पर कुल 30 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहीं 454 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है, शेष की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के बासनी गांव, लाडनूं, परबतसर सहित परबतसर तहसील के मूंडोता गांव में सैम्पल जांच के आधार पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां पर जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिसकी पालना पुलिस प्रशासन के सहयोग से अक्षरशः करवाई जा रही है। 
वहीं दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्थानीय निकाय विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के सहयोग से जिले में शहर, गांव, कस्बों में सेनेटाइजेशन करवाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिन स्थानों पर कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, वहां हैल्थ टीमों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है। कोरोना पाॅजिटिव आए इन मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनकी भी सैम्पलिंग करवाने का काम जारी है। जिले के बाहर से आए जिन लोगों को संस्थागत क्यूरांटाइन किया गया है, उनके भी रैण्डमली सैम्पलिंग का काम किया जा रहा है। संस्थागत क्यूरांटाइन किए गए लोगों की 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद अब उन्हें आगामी 14 दिन के लिए होम क्यूरांटाइन में रहने के निर्देश दिए गए है। ऐसे लोगों की माॅनिटरिंग के लिए संबंधित क्षेत्र के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित एएनएम को दिशा-निर्देश दिए गए हैं


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई