नागौर जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुँचा 58,अकेले बासनी में 50 ज्यादा मरीज
नागौर ।0 नागौर जिले से आज 27 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके है । सभी मामले जिले के बासनी कस्बे से जुड़े है । जिले में अब कोरोना के 58 पॉजिटिव आ चुके है और जिला ,सूबे में 8वे स्थान पर आ गया है। जिला प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है । कल एक ही दिन में 16 मरीज सामने आने के बाद आज 27 और रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है । । जिले में आए 58 में से 50 मामले अकेले बासनी में मिले है । इसके अलावा छह लाडनूं के रहने वाले हैं, जबकि दो मामले ,परबतसर के है जिनमे एक महिला कांस्टेबल भी है। जिले मे एक और राजकीय कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गया है । आज जो 27 मामले पॉजिटिव आए है उनमे एक , नागौर के बाड़ी कुआ क्षेत्र की रहने वाली एएनएम भी है जो बासनी के अस्पताल में कार्यरत है। सम्भवतः वो बासनी में कोरोना जांच अभियान दौरान संक्रमण की चपेट में आई है । एएनएम को क्वारन्टीन किया हुआ था । आज जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम बाड़ी कुआ इलाके में पहुंची । उच्चाधिकारियो के निर्देश पर महिला के परिजनों को क्वारन्टीन किया गया है। एएसपी राम कुमार और कई पुलिस अधिकारी ,जाब्ते के साथ पहुंचे और बाड़ी कुआ इलाके को सील कर दिया गया है । परबतसर थाने की महिला पुलिस कांस्टेबल के बाद अब एक एएनएम के कोरोना हो जाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने राजकीय कार्मिको को सन्देश देते हुए कहा कि जिले में राजकीय कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखना चाहिए और किसी के संपर्क में आने से बचना चाहिए । उन्होंने बताया की अब तक राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर से 484 राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं से 176, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना से 127 राजकीय अस्पताल, कुचामन से 317 सैंपल लिए गए है । यानी कुल 1104 सैंपल जिले भर से लिए गए हैं जिनमें से 584 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 520 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है । जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, वहां हैल्थ टीमों को पूरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है।
कोरोना पाॅजिटिव आए इन मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनकी भी सैम्पलिंग करवाने का काम जारी है।
जिले के बाहर से आए जिन लोगों को संस्थागत क्यूरांटाइन किया गया है, उनके भी रैण्डमली सैम्पलिंग का काम किया जा रहा है। पहले सैम्पल जयपुर भेजे जा रहे थे ,जिस कारण रिपोर्ट आने में समय लग रहा था, लेकिन अब बीकानेर भेजने कि सुविधा मिल जाने से नागौर के सेम्पल की रिपोर्ट जल्द मिल रही है।
डीएम यादव ने एक बार फिर आमजन से अपील की ,और कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलने वाली महामारी से बचाव ही उपचार है। इस महामारी से बचना है तो सरकार की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करें ।