नागौर जिले के गंठिया गांव में अज्ञात कारणों से बाड़े में लगी आग, दो दर्जन भेड़ बकरियां जिंदा जली

मेड़ता सिटी ( नागौर ):- खबर नागौर जिले के गंठिया गांव कि है, जहां देर रात अज्ञात कारणों से एक बाड़े में अचानक आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरा बाड़ा जलकर राख हो गया, आगजनी की इस घटना में दो दर्जन से अधिक बेजुबान भेड़ व बकरियों कि जिंदा जलने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को आगजनी कि सूचना दी, सूचना पाकर गोटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया, दमकल कि सहायता से आग को बुझाया गया,   पीड़ित अमराराम बावरी ने बताया कि पशुपालन ही उसका मुख्य आय जरिया था और उसके सभी पशुओ की आग में जलकर मौत हो जाने से उसको बड़ा नुकसान हुआ है। उसके परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है । पीड़ित में सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसके साथ ही आज मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई