नागौर जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, लिया कामकाज का जायजा
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, लिया कामकाज का जायजा
लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, परबतसर तथा मकराना उपखण्ड क्षेत्र की यात्रा
कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश
नागौर, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने शनिवार को जिले के पांच उपखण्ड मुख्यालयों की यात्रा कर वहां सरकारी कामकाज की प्रगति का जायजा लिया।
जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव शनिवार को लाडनूं, डीडवाना, कुचामन, परबतसर तथा मकराना उपखण्ड मुख्यालय गए। यहां संबंधित उपखण्ड अधिकारियों सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर की जा रही कार्रवाई के बारे में प्रगति ली और उसकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लाडनूूं तथा परबतसर उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहां पर जारी जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसकी अक्षरशः पालना की जाए। जो भी व्यक्ति इसकी पालना नहीं करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि लाडनूं व परबतसर तथा परबतसर तहसील के मूंडोता गांव में सघन हैल्थ सर्वे करवाकर कोरोना पाॅजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर आवश्यक संख्या में सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा जाए। जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जगह-जगह सेनेटाइजेशन करवाने तथा आमजन को सोशियल डिस्टेंिसंग की पालना करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग को आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए।