नागौर एसपी पाठक ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा किया
नागौर । डॉ. विकास पाठक एसपी नागौर ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा कर इलाके का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की तथा ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी नागौर भी उपस्थित रहे।