मेडता सिटी में तीन गुना दामों पर होरही है प्रतिबंधित गुटखों की बिक्री.आखिर कब होगी कार्यवाही

मेडता सिटी ।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश में गुटखा पुरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन रोक के बावजूद भी मेडता सिटी के बाजारो से गुटखा गायब नहीं हो सका है। लॉक डाउन में गुटखा व्यापारी तीन गुना दाम लेकर जमकर चॉदी कूट रहे है।गुटखा व्यापरियों लॉक डाउन का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूलने में लग हुये है ।वही जो लोग इसके शौकीन या लती हैं, वे इसे पाने के लिए हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। नामचीन कंपनी का गुटखा जिसकी कीमत पांच, दस व बीस रुपये थी, उनकी कीमत आसमान छू रहे हैं। वर्तमान में मुनाफाखोरी के पांच रुपये का गुटखा दस रुपये में, दस रुपये वाला बीस में, बीस वाला चालीस रुपये में बिक रहा है। तंबाकू का पांच रुपये का पैकेट बीस रुपये में बेचा जा रहा है। सिगरेट दस रुपये वाली पंद्रह रुपये में बेची जा रही है। इसी तरह बीड़ी का बंडल पांच रुपये का दस रुपये में मिल रहा है। वहीं, ध्रूमपान के शौकीन व लती खुद को ठगा सा पा रहे हैं। वही जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के चलते हुए गुटखा व्यापारियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद नजर आ रहे हैं। गुटखा खाने वाले लोग खाने के बाद इधर ना धूके इससे संक्रमण ना फैले इसको लेकर गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया लेकिन गुटखा व्यपारी मुनाफे के चक्कर मे जमकर प्रतिबंधित गुटखा बेच संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे है।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई