मेडता सिटी में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई सेन जयंती

मेडता सिटी ।मेडता सिटी में सोशल डिस्टेंस के साथ आज सैन महाराज की जयंती मनाई गई।समाज के माणक सेन ने बताया कि देश मे कोरोना की महामारी के चलते लगाये लॉक डाउन के नियमो को मध्यनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आज सेन जयंती मनाई गई।इस मौके पर सेन जी महाराज को चूरमा व लड्डू का भोग लगाया गया ।इस मौके पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान रखते हुए सभी ने मास्क लगाए हुए रखा।इसके साथ  देश मे फैली महामारी को समाप्त होने की पार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के सम्मानीय सुखाराम सैन कात्यासनी, ताराचंद सैन धोलेराव,पूर्व पार्षद माणक चंद सैन,लालचंद सेन सोगावास, घनश्याम सैन गगराना,  सुजीत सैन मेड़ता, राजू सैन केकिन्दडा, ज्ञानचंद सैन मेड़ास,  सुनील सैन(भाणु) डेह , राजू सैन डिडवाणा , वासुदेव सैन पांचडोलिया  मौजूद रहे ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई