मेड़ता सिटी की शिशु निकेतन स्कूल की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन की गई पहल

मेड़ता सिटी।कोरोना वायरस के कहर के बीच देशभर के सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है । लेकिन लॉक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसको लेकर मेड़ता सिटी के सिविल लाइन में स्थित शिशु निकेतन स्कूल की ओर से अनूठी पहल करते हुए सोशल ऐप के जरिए बच्चों के पढ़ाई को जारी रखा जा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक प्रभाकर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए विद्यालय की ओर से यह नवाचार किया है।  वहीं विद्यालय के व्यवस्थापक नरेश प्रभाकर ने बताया कि लॉंक डाउन के दौरान स्कूल के बच्चे पढ़ाई से बिल्कुल दूर ना रहे। इसके साथ ही बच्चे  समय का सही सदुपयोग कर सके ।इसीलिए स्कूल की ओर से नवाचार करते हुए घर बैठे अच्छी शिक्षा देने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की पहल की गई है। प्रभाकर ने बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन में विद्यालय के महेश आर्य बृजमोहन राठी सहित सभी अध्यापक गण पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय की ओर से की गई इस पहल की अभिभावकों की ओर से भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई