मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में प्रवेश पास के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
नागौर जिले के विशिष्ट श्रेणी में शामिल मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में अब प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि उपज मंडी के सचिव राजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मंडी में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब किसानों व व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन कर पास जारी करवाना होगा। इसके लिए किसानों व व्यापारियों को कृषि मंडी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसानों व व्यापारियों को पास जारी होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी किसान व व्यापारी को बिना पास मंडी में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। इसके साथ ही सचिव राजेंद्र कुमार ने मंडी में आने वाले किसानो व व्यापरियों से अपील की है कि मंडी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें इसके साथ ही सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें।