मेड़ता सिटी के चिकित्सा विभाग की ओर से डोर टू डोर किया गया सर्वे_https://youtu.be/2tEahhm2rsk
https://youtu.be/2tEahhm2rsk
कोरोना वायरस को लेकर मेडता मुख्य खण्ड चिकित्सा विभाग की 39 टीमो द्वारा आज 535 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 2903 नागरिको की स्क्रीनिंग की गई । मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 39 टीमो द्वारा 535 घरों का सर्वे किया गया वही लोकडाउन से लेकर आज तक कुल 1436 टीमो द्वारा 41623 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 198987 नागरिको की स्केनिग की गई ।जिसमे 67 विदेशी शामिल है ।वही आज तक होमाइसोलेशन के लिए 3587 नागरिको को रखा गया है। वही 33 नागरिको को आज तक क्वारेण्टाइन में रखा गया था जिसमे से 7 नागरिक वर्तमान में क्वारेण्टाइन वार्ड में भर्ती है । वही मेडता ब्लॉक कार्यालय के ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह , डॉ रमाकांत शर्मा , डॉ जस्सा राम मेघवाल ,डॉ अखिल गुप्ता , डॉ केके पारासर , डॉ सौरभ पारीक , धनराज कालवा , शिव सिंह , महेन्द्र टेलर , मो फारुख , मो रफ़ीक़ , इब्राहिम खा , कोमल पुरोहित , सुमित नागर ,सुशील भादू , हरेन्द्र तेतरवाल , सुशील ख़ुड़खुड़िया , इरफान अंसारी , हरेन्द्र सोनी , वसीम , महावीर राईका , चेतन गहलोत , दिनेश दवे , सुनील शर्मा , किशन शर्मा , दामोदर लाल सहित कई कर्मचारी कोरोना वायरस की टीमो में कार्यरत है ।