मेडता सिटी ब्लॉक में कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्व का काम जारी

मेडता सिटी : कोविड -19 कार्यक्रम के तहत मेडता शहर में चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे लगातार जारी है । साथ ही सर्वे की मोनेटरिंग विभाग द्वारा लगातार की जा रही है । मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को लेकर सर्वे जारी है । मेडिकल टीमो द्वारा मोनेटरिंग लगातार की जा रही है । वही  मोनेटरिंग को लेकर मंगलवार को आयुष चिकित्सक डॉ नेहा खोखर   ने मय टीम के साथ मेडता शहर में वार्ड नम्बर 23 का सर्वे किया जिसमें बहार से आये व्यक्तियों के स्वस्थ्य को जांचा वही घर घर किये जा रहे सर्वे के तहत किसी भी परिवार के सदस्य को सर्दी , खांसी , बुखार या ओर कोई समस्या नही हो उसकी जानकारी ली गई । डॉ  नेहा खोखर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल टीमे सतर्क है । 23 नम्बर वार्ड बीएचएस कोमल पुरोहित ,सहायिका ममता शर्मा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जतन व हरेन्द्र सोनी , नर्सिग विद्यार्थी मनीष व्यास ,मोइनुद्दीन चौधरी , अजरुदीन ने डॉ खोखर की टीम में थे । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को लेकर मेडिकल टीमो सर्वे लगातार जारी है  मंगलवार को पूरे ब्लॉक में 61 टीमे बनाई गई जिन्होंने 1344 घरों का सर्वे किया और 7256 नागरिको को उनके स्वस्थ्य के बारे जानकारी ली गई । प्रोगमर सिंह ने बताया कि  अब तक इस प्रोग्राम के तहत सर्वे का दूसरा दौर जारी था जिसमे अब तक 229793 नागरिको  का पूरे ब्लॉक का सर्वे कर लिया गया । वही वर्तमान में क्वारेण्टाइन वार्ड में 34 व्यक्तियों को रखा गया है । वही ब्लॉक आफिस में स्थापित चिकित्सा विभाग के कन्ट्रोल रूम में रोटरी क्लब द्वारा दिये गए सेनेटाइजर  चेम्बर को लगाया गया। विष्णुदत्त व्यास ने बताया कि  ब्लॉक में स्थापित  सेनेटाइजर चेम्बर में हर स्टाफ अपने आप को सेनेटाइज कर ही प्रवेश करता है ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई