मेडता में भी मेडिकल मोबाइल वेन का संचालन शुरू

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मेडता सिटी के तत्वाधान में कोरोना वायरस के मध्यनज़र रखते हुवे गुरुवार को मोबाईल मेडिकल यूनिट का पुनः संचालन किया गया । मोबाईल मेडिकल यूनिट का मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर व ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह द्वारा उपखण्ड कार्यालय मेडता से मोबाईल मेडिकल यूनिट को रवाना की गई । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट का पुनः संचालन शुरू किया गया है । इस मेडिकल यूनिट  में एक चिकित्सक , एक नर्सिग कर्मी व लेब टेक्नीशियन इस यूनिट के शामिल है जो हर गाँव गाँव व शहरी वार्ड में जा कर मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसमे हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, खाँसी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजो को निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराई जाएगी । वही इस यूनिट के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर डॉ सौरभ शर्मा, डॉ दिनेश सोनी, नर्सिग स्टाफ गोविद शर्मा, हरेन्द्र तेतरवाल, वसीम हैदर, महेन्द्र टेलर, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद थे ।


 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई