मेडता के निकटवर्ती चून्दिया गाँव में भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंदों को बांटी गई सामग्री
मेड़तासिटी।समीप के चून्दिया में भामाशाह के सहयोग से जरूरतमंदों के रसद सामग्री उपलब्ध कराई गई। बलदेवराम जयपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत चून्दियां के पूर्व सरपंच कैलाशचन्द मेघवाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान चल रहे लोकडाउन में चून्दिया के जरूरतमंद लोगों के लिए ग्राम पंचायत पीईईओ पेमाराम जाखड़, कृष्णगोपाल शर्मा को 5 क्विंटल गेहूं, 50 किलोग्राम दाल, 45 किग्रा. खाद्य तेल, 10 किग्रा, मिर्च, 2.5 किग्रा हल्दी, 50 किग्रा. नमक आदि सामग्री सुपुर्द बांटी गई।