मेडता के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाया कोरोनो एप्प

मेडता सिटी। पूरा देश इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहा है। कोरोनो की इस जंग में मेडता सिटी एक मैकेनिकल इंजीनियर के स्टूडेंड का ऐप मददगार साबित होसकता है। यह ऐप आपको विश्व सहित देश के प्रत्येक बड़े शहरों में कोरोना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी भी आप तक पहुँचायेगा। मेड़ता के कंदोईयों का मोहल्ला सोनी चौक निवासी के मैकेनिकल इंजीनियर फाइनल इयर स्टूडेंट रितिक पुत्र अनिल सोनी ने महामारी के रुप में फैले कोरोना को लेकर के एप बनाने में सफलता हासिल की। छात्र सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुये बताया कि  उसने इस को  ऐप को ट्रेक कोविड-19 नाम दिया है। इसके लिए सबसे पहले यूजर अपने मोबाईल नंबर पर आयी ओटीपी डालकर लॉगिन कर सकेगा। इसके होम स्क्रीन पेज पर आप कोरोना वायरस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ट्रेक कोविड-19 ऐप से यूजर कोरोना के कन्फर्म केस, टोटल डेथ एवं टोटल रिकवरी की ताजा अपडेट हासिल की जा सकता है। छात्र एवं एप निर्माता सोनी ने बताया कि इस एप की खासियत यह है कि इसमें एक चेट बोट नाम का फीचर है। जिससे आप कोरोना वायरस से संबंधित प्रश्नों के उत्तर हिन्दी व इंग्लिश में कभी भी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा इस एप में एक सिमटम्स चेकर फीचर भी है। अगर आप जुखाम, बुखार होने पर डॉक्टर के पास जाने से घबरा रहे है तो इस फीचर के द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देने से इसक बात का पता चला जाएगा कि आप किस रिस्क लेवल पर है। यदि यूजर हाई अथवा मीडियम रिस्क पर पाया जाता है तो हम उस इंसान की लॉकेशन को ट्रेक किया जा सकता है। इसके बाद द सरकार उस इंसान को सुविधा पूर्वक मदद पहुंचा सकती है एवं आसपास के लोगों को सावधान भी किया जा सकता है।रितिक सोनी ने बताया कि इस ऐप को अभी सरकार की ओर से अनुमति नही मिली है।इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इनकी प्रजेंटेशन दी है और इस ऐप को जनहित में चालू करने की अनुमति मांगी है।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई