मेड़ता आर्य समाज व आर्यवीरदल ने लॉक डाउन में फंसे मज़दूरों की मदद का लिया जिम्मा

मेड़ता सिटी।  कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर चल रहे लॉक डाउन के तहत मेड़ता आर्य समाज की ओर से समीप के डांगावास स्थित संस्कृत स्कूल के बाहर ठहरे प्रवासी मजदूरों को दैनिक आवश्यकता पूर्ति के लिए गोद लिया है। आर्य समाज अध्यक्ष जवाहरलाल वैष्णव ने बताया कि लॉक डाउन के चलते यहां ठहरे प्रवासी मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उन्हें दैनिक जीवन में काम आने सामग्री एवं भोजन उपलब्ध करवाने के लिए आर्यवीर दल के कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी ली है। उपखंड अधिकारी केआर चौहान के दिशा निर्देशन में आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं की ओर से भोजन व्यवस्था 3 मई तक की जाएगी। इस मौके पर कार्यकर्ता जयप्रकाश सोलंकी, सुजीत सेन, सुशील दाधीच, चंद्रप्रकाश डीडवानिया, गोविंद भाटी एवं भरत भोजक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई