लॉकडाउन की करे गंभीरता से पालना, जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय - हनुमान बेनीवालZ
नागौर।रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आम जन को गंभीरता से लॉकडाउन की पालना करने के लिए अपील की है, सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर इस समय कुछ कठिनाइयां सकती है मगर हम घर में रहकर ही कोरोना को मात दे सकते हैं उन्होंने जनता से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की पालना करने तथा स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देश को गंभीरता से लेने की भी अपील की , उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल अकाउंट्स पर भी जन जागरूकता का संदेश दिया ।