लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन


  • लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन

  • सामान्य मरीजो सहित गर्भवती महिलाओं को घर के पास ही मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

  • शनिवार को 427 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ


जोधपुर । वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए जन कल्याणकारी फैसला लिया लेकर संपूर्ण प्रदेश में करीब 400 मोबाइल ओपीडी वैन का संचालन पुनः प्रारम्भ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजो की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं उनके गांव व मोहल्ले में ही मिल जाये। इसके लिए मोबाइल ओपीडी वैन की सेवाए जोधपुर जिले में भी प्रारम्भ कर दी गयी है। इस मोबाइल ओपीडी वैन द्वारा संचालित ओपीडी में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के तहत मरीजो के उपचार के साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। डॉ. मण्डा ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाको में रहने वाले नागरिकों के लिए ऑन कॉल चिकित्सक सहित फार्मासिस्ट्स को नियुक्त किया गया है, जो कि ऑन कॉल उनके घर जाकर ऑन कॉल डॉक्टर से परामर्श व पूर्व से जारी दवाइया उन्हें मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क उपलब्ध करवा रहे है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम अमनदीप चौधरी ने बताया कि मोबाइल ओपीडी वैन व बेस एम्बुलेंस खण्ड स्तर से प्रतिदिन बनाये रुट चार्ट अनुसार गांवों में व शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सहित कच्ची बस्तियों व पेरिफेरी एरिया में जाकर लोगों की जांच एवं परामर्श के उपरांत मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की जा रही है। इसी के तहत शनिवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 427 मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सकीय दल द्वारा सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर आवश्यक दवाइयां व परामर्श दे रहे हैं।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई