कोरोना के चलते नागौर के पुराना अस्पताल में मेडिकल आउटडोर किया गया शुरू
पुराना अस्पताल में मेडिकल आउटडोर शुरू
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आईएमए, नागौर के अध्यक्ष ने की शुरुआत
नागौर, 16 अप्रैल। राजकीय जेएलएन अस्पताल को कोरोना(कोविड-19) डेडिकेटेड हाॅस्पिटल बना दिए जाने से अब मेडिकल आउटडोर की व्यवस्था आज गुरूवार को पुराना अस्पताल(सेठ रामदेव बल्लभ पित्ती, चिकित्सालय भवऩ) परिसर में शुरू की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नागौर के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती की प्रतिमा को प्रतीकात्मक रूप से मॉस्क बनाकर यहां आने वाले मरीजों को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव का संदेश दिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार राजकीय जेएलएन अस्पताल को कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बनाए जाने के बाद नागौर शहरवासियों के लिए मेडिकल आउटडोर की सुविधा पुराना अस्पताल में दी गई है। सीएमएचओ डाॅ. कश्यप ने बताया कि पुराना अस्पताल में मेडिकल ओपीडी संचालित करने के लिए छह चिकित्सा अधिकारियों तथा एक फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल स्टाॅफ को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का पुराना अस्पताल परिसर भवन को मेडिकल ओपीडी के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
पुराना अस्पताल(सेठ रामदेव बल्लभ पित्ती, चिकित्सालय भवऩ) में मेडिकल ओपीडी सुविधाएं सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए प्रभारी अधिकारी नागौर के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. महेन्द्रसिंह मीणा को नियुक्त किया गया है।
बीसीएमओ डाॅ. महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पुराना अस्पताल परिसर में मेडिकल ओपीडी गुरूवार सुबह साढ़े आठ बजे शुरू कर दी गई। यहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना संचालित है वही ं आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत प्रयोगशाला भी शुरू कर दी जाएगी।
सेठ श्री बल्लभ रामदेव पित्ती अस्पताल भवन मैं मेडिकल ओपीडी की शुरुआत अवसर पर
एनयूएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ चंद्र सिंह शेखावत, प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर, बीपीएम प्रेम प्रकाश, बीएनओ मनोज व्यास, एमएन सेकंड हरीश चौधरी व समाजसेवी समाज सेवी मोहम्मद जावेद गौरी भी मौजूद रहे।
ये चिकित्सक दे रहे सेवाएं
सेठ रामदेव वल्लभ पित्ती अस्पताल में शुरू की गई मेडिकल आउटडोर सेवा में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश दहिया, डॉक्टर कमल उपाध्याय एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्वेंद्र भाकल, डॉक्टर जोया रिजवान, डॉक्टर काजल वर्मा अपनी सेवाएं दे रहे हैं । वही फार्मासिस्ट गिरधारी सिंह सहित चार एएनएम सेवाएं दे रही हैं।