जैसी भी सेवा बन पड़ेगी सहर्ष करूंगी - सांसद दीयाकुमारी
- पीडीकेएफ केंद्र में बने 500 मास्क जिला ओषधि वितरण केंद्र को समर्पित
- सांसद दीयाकुमारी ने कहा जैसी भी सेवा बन पड़ेगी सहर्ष करूंगी
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मुझे विशेष चिंता है, मुझसे जैसी भी सेवा बन पड़ेगी, इस क्षेत्र और जनता के लिए सहर्ष करूंगी। सांसद दीयाकुमारी द्वारा संचालित प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) केंद्र में तैयार किये गए मास्क, जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमंद को भेंट किये गए। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमन्द अधिकारी डॉक्टर अनिल जैन के अनुरोध पर पीडीकेएफ देवगढ़ और आईडाना केंद्र द्वारा तैयार 500 मास्क को सांसद के निजी सहायक विकास चौधरी ने जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमंद को समर्पित गये।
ज्ञात रहे कि देवगढ़ और आईडाना में संचालित पीडीकेएफ केंद्र में महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाता है। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को देखते फिलहाल इन केंद्रों पर अभी मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।