दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए- सांसद दीयाकुमारी_https://youtu.be/S-wo_q9FAd4
दो माह के बिजली पानी बिल को स्थगित नहीं माफ किया जाए-
सांसद दीयाकुमारी
_https://youtu.be/S-wo_q9FAd4
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बिल को दो माह तक स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि ऐसा करना न्यायोचित है, लेकिन स्थगित करने से जनता पर आर्थिक भार बढ़ जाएगा वहीं दो माह की स्थगित राशि को एकमुश्त जमा करवाना मुश्किल कार्य होगा।
सांसद दीयाकुमारी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक बार फिर से आग्रह किया है कि बिजली और पानी के दो माह के बिल को स्थगित करने के बजाय पूर्णतया माफ कर देना चाहिए। संकट की इस घड़ी में इस प्रकार का कदम जनता की भावनाओं के अनुकूल तथा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हर नागरिक के लिए राहत का काम करेगी।
सांसद ने कहा कि इस मुश्किल दौर में सभी प्रदेशवासी भी आपसे ऐसी ही आशा रखते हैं।