चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे व स्क्रेनिग लगातार जारी

मेडता सिटी :  कोविड -19  कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण को लेकर चल रहे सर्वे व स्क्रेनिग लगातार चिकित्सा विभाग द्वारा जारी है । सर्वे को लेकर वार्ड वार्ड की मोनेटिंरग भी लगातार की जा रही है । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को मध्यनजर रखते हुवे अब तक 4401 नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया था वही 432 नागरिको को विद्यालयों में क्वारेण्टाइन किया गया और अग्रवाल कॉलेज में 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन में भर्ती किया गया था । दिवाकर ने बताया कि जो भी नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया हुवा था उनमे 14 दिन पूर्ण करने वाले 4336  नागरिक शामिल है और वही 28 दिन पूर्ण करने वाले 2687 नागरिको के पूर्ण हो गए । दिवाकर ने कहा कि अग्रवाल कॉलेज में अब तक 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन किया हुवा था जिनमे 125 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया । वर्तमान में 13 व्यक्ति क्वारेण्टाइन वार्ड में भर्ती है । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने वताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम में मेडिकल टीमे लगातार सर्वे कर रही है वही बुधवार को मेडता शहर में किये गए वार्ड के सर्वे का निरीक्षण किया ओर घर घर जा किये हुवे सर्वे की जानकारी ली गई । किसी परिवार के सदस्य को सर्दी , खाँसी , या जुखाम व बुखार जैसी कोई समस्या ना हो उसकी जानकारी ली गई । सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पूरे ब्लॉक में बुधवार को 67 टीमो द्वारा 1126 घरों का सर्वे किया गया और 6657 नागरिको की स्क्रेनिग की गई ।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई