अभिनव भारती संगठन की ओर से निःशुल्क मास्क का किया गया वितरण
मेडता सिटी । देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से जंग जारी है।कोरोनो वाइरस के खिलाफ इस जंग हर वर्ग अपना पूरा सहयोग कर रहा है। ऐसे में मीरा नगरी मेड़ता सिटी के युवा संगठनों की ओर से भी लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। मेड़ता सिटी के अभिनव भारतीय संगठन के द्वारा आज शहर के जैतारण चौकी, चारभुजा चौक, पुराना हॉस्पिटल ,सहित अनेक इलाकों में लोगों कोरोना के संक्रमण से बचाव को जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए।इस मौके पर जो लोग बिना मास्क लगाए दिख उनको मास्क दिए गये इसके साथ ही उनसे लॉक डाउन का पालन करने व मास्क लगाने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी आग्रह किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष अशोक हिन्दू, उपाध्यक्ष विक्रम राजपुरोहित, कैलाश मूंदड़ा, महासचिव पवन वैष्णव, कोषाध्यक्ष शिव वैष्णव , मीडिया प्रभारी शेखर माली ओर ललित आचार्य ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर संगठन के महासचिव पवन वैष्णव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज की सेवा मूक प्राणियों की सेवा करना है ।