आवारा पशुओं के लिया 200 पानी की कुंडीया प्रमुख स्थानों पर रखवाई

मेडता सिटी । श्री भीमशंकर महादेव सेवा समिति द्वारा मेड़ता शहर में आवारा पशुओं के लिए पानी की सुविधा के लिए 200 कुंडीया प्रमुख स्थानों पर रखवाई जा रही है जिसे पानी की कोई समस्या नही हो अध्यक्ष पुखराज कमेडिया ने बताया कि हम इस राष्ट्रीय आपदा के शुरुआत से ही पशुओं के लिए सूखे व हरे चारे की व्यवस्था कर रहे हैं और अब गर्मी की स्थिति को देखते हुए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं जिसकी शुरुआत प्रशासन के निर्देशन में आज 200 कुंडीया रखवाने का कार्य शुरू किया गया जिसको sdm काशीराम चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर समिति सचिव राकेश कमेडिया, कोषाध्यक्ष शिवकुमार आत्रेय, प्रभारी सुशील जाजड़ा, शिव जी सोनी, मनोज बुटाटी, रामानंद पारीक आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई