माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव
माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव
- वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए उपखण्ड एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश
नागौर। केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशासुसार माॅडिफाइड लाॅकडाउन लागू किए जाने के बाद जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी उपखण्ड अधिकारियों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी बीसीएमओ कोरोना की रोकथाम व बचाव तथा संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए आईएलआई मरीजों की सैम्पलिंग तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर मरीज के उपचार को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्रवाई करें।
यादव ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर गंभीर मानते हुए घोषित किए गए कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में मनरेगा की गतिविधि नहीं होगी। माॅडिफाइड लोक डाउन लागू होने के बाद जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू नहीं है, वहां पर मनरेगा स्थलों पर कार्य को प्रगति पर लाएं। सोशियल डिस्टेसिंग व माॅस्क लगाने संबंधी प्रोटोकाल की पालन करने के साथ-साथ श्रमिकों की संख्या में ईजाफा किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने कहा कि मनरेगा स्थलों पर श्रमिकों को सभी संसाधन मुहैया करवाएं जाए। राशन डीलर के जरिए उन्हें खाद्यान्न की भी आपूर्ति की जाए। गर्मी की दस्तक को देखते हुए जरूरतमंदों को दिए जाने वाले फूड पैकेट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर लगाए गए नाकों पर आने वाले लोगों पर पूरी नजर रखी जाए। जो व्यक्ति जिले से बाहर जा रहे हैं और जो दूसरी जगह से आ रहे हैं, सभी पर मुस्तैदी से नजर रखी जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन में यह प्रचार-प्रसार किया जाए कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका उपचार है। इसके बचाव को लेकर समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर माॅस्क लगाना अनिवार्य रूप से लागू करवाएं। आमजन के मोबाइल में आरोग्य सेतू एप अपलोड करवाए जाएं ताकि वे कोरोना को लेकर अपडेट रह सकें और मुस्तैद रहें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि गांव में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए खाद्यान्न आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में रहे, इसकी रिपोर्टिंग अपडेट रखें। सभी विकास अधिकारी गांव में जीवनयापन और अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर आए, इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करें।