4 लाख 92 हजार का आर्थिक सहयोग सानिवि अधीक्षण अभियंता व अध्यक्ष ठेकेदार संघ ने जिला कलक्टर को सौंपे ठेकेदार फर्मों के चेक
मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में 4 लाख 92 हजार का आर्थिक सहयोग
सानिवि अधीक्षण अभियंता व अध्यक्ष ठेकेदार संघ ने जिला कलक्टर को सौंपे ठेकेदार फर्मों के चेक
नागौर, 21 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश व राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग की सहायतार्थ समाजसेवी आगे आ रहे हैं। समाजसेवियों में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, व्यवसायी, सानिवि ठेकेदार, आमजन व युवा सभी शामिल हैं।
इसी मुहिम के तहत मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागौर के ठेकेेदार संघ की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में कुल राशि 4 लाख 92 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग दिया गया है। इस सहायता राशि का चेक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्रसिंह, सहायक अभियंता शिवराम मीना तथा ठेकेदार संघ, सानिवि, नागौर के अध्यक्ष भूराराम चैधरी व ज्ञानचंद सिंघवी ने जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपा।
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश व राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग की सहायतार्थ मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में सहायता देने वाले सानिवि ठेकेदार में भूराराम चैधरी, ज्ञानचंद सिंघवी, बाबूलाल स्वामी, देवीलाल चैधरी, छोटूराम जाखड़, रामकिशोर ईनाणियां, अर्जुन मूण्डेल, संग्राम गोदारा, कैलाशराम ओड, बिहारीलाल शर्मा, रोशन पंवार, सुखाराम ओड, गौरव बिड़ियासर, देवाराम, हिम्मताराम, बाबूलाल ओड, सुखराम सिंवर, भीखाराम ओड, हरिराम टांगला, मैसस गायत्री कन्सट्रेक्शन कंपनी, श्री बींजाराम एण्ड धायल कंपनी तथा सुरेश सिंह शामिल हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग, ठेकेदार संघ नागौर की ओर से पूर्व में नागौर जन कल्याण संस्थान में भी जरूरतमंद वर्ग के लिए 3 लाख 18 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है। यह आर्थिक सहयोग देने वाले सानिवि ठेकेदार में दुर्गाराम धंुधवाल, महावीर गोदारा, कानाराम सिंवर, राधाकिशन डेगाना, हरिराम गोदारा, प्रेमाराम छाबा, मोडाराम तथा भारमल-शिवलाल ठेकेदार फर्म शामिल है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार संघ, मेड़ता की ओर से आठ ठेकेदार फर्म की ओर से कुल एक लाख 18 हजार 500 रूपए की सहायता राशि के कुल आठ चैक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्रसिंह तथा खण्ड मेड़ता के अधिशासी अभियंता श्रवण कुमार ने जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपा था।