Posts

Showing posts from April, 2020

केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है- सांसद दीयाकुमारी

Image
केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 412 करोड़ रुपये किये स्वीकृत  रास-बाबरा-रूपनगर-जवाजा-आसींद-माण्डल मार्ग दो लेन में स्वीकृत राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संकट से जूझ रही केंद्र की मोदी सरकार अपने विकास के एजेंडे पर अटल है। बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जो वादा किया था उसको निभाया है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि इस महत्वकांशी योजना से जहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे वहीं जेतारण, ब्यावर और भीम विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को सीधे तौर पर आवागमन में सुविधा के साथ समय की बचत होगी। सड़क मंत्रालय और सरकार के साथ सांसद दीयाकुमारी के सतत सम्पर्क और वार्ताओं के नतीजतन रास बाबरा रूपनगर जवाजा आसींद माण्डल मार्ग को दो लेन की स्वीकृति मिली है। यह मार्ग नेशनल हाइवे 158 है। सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक निधि से कुल लागत 412 करोड़ मंजूर किये गए हैं जिसकी प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी है। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड...

अभिनव भारती संगठन की ओर से निःशुल्क मास्क का किया गया वितरण

Image
मेडता सिटी । देश में महामारी के रूप में फैले कोरोना वायरस से जंग जारी है।कोरोनो वाइरस के खिलाफ इस जंग हर वर्ग अपना पूरा सहयोग कर रहा है। ऐसे में मीरा नगरी मेड़ता सिटी के युवा संगठनों की ओर से भी लोगों में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। मेड़ता सिटी के अभिनव भारतीय संगठन के द्वारा आज शहर के जैतारण चौकी, चारभुजा चौक, पुराना हॉस्पिटल ,सहित अनेक इलाकों में लोगों कोरोना के संक्रमण से बचाव को जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान के युवा कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किए गए।इस मौके पर जो लोग बिना मास्क लगाए दिख उनको मास्क दिए गये इसके साथ ही उनसे लॉक डाउन का पालन करने व मास्क लगाने के साथ साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी आग्रह किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष अशोक हिन्दू, उपाध्यक्ष विक्रम राजपुरोहित, कैलाश मूंदड़ा, महासचिव पवन वैष्णव, कोषाध्यक्ष शिव वैष्णव , मीडिया प्रभारी शेखर माली ओर ललित आचार्य ने अपनी सेवाएं दी । इस मौके पर संगठन के महासचिव पवन वैष्णव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज की सेवा मूक प्राणियों की सेवा करना है ...

आधार नम्बर से होगा राशन सामगी का वितरण

Image
नागौर। रसद विभाग की ओर से अब पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए उपभोक्ताओं को राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उचित मूल्य दूकानदारों को संक्रमण से बचाने के लिए राशनकार्ड नं. पोश मशीन में दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से  खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस व्यवस्था से राषन सामग्री के वितरण मे शिकायतें प्राप्त होने तथा खाद्यान्न को उपभोक्ताओं को वितरण में परेशानी को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन सामगी के वितरण को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए हेतु पोश मशीन में राशन कार्ड नं. के स्थान पर आधार कार्ड नं. दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से गेहूं के वितरण की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था में राशन डीलर उपभोक्ता से उसके आधार नं. पूछकर पोश मशीन में दर्ज करेगा, जिससे उपभोक्ता के भामाशह, जनआधार डेटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नं पर ओटोपी प्र...

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच

Image
मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से 1841 लोगों की जांच  उपचार मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचा जा रहा नागौर। लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप ने बताया कि लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत गत गुरूवार से की गई थी। अब तक मोबाइल ओपीडी वैन से जिले में 1841 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की गई। जिले में सोमवार को 15 जगहों पर पहुंची मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 531 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंषन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं...

पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन

Image
जयपुर । पर्यटन हितधारकों के साथ राजस्थान पर्यटन विभाग का मंथन मीटिंग में राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी भी रहीं मौजूद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया आह्वान, इस असाधारण समय में विशेष कदम उठाने होंगे आज पर्यटन भवन में राजस्थान के पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के कारण पर्यटन उद्योग के ऊपर आये संकट से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान हेतु बिजली में स्थाई शुल्क माफ़ी, कमर्शियल के बजाय औद्योगिक दरों का कार्यान्वयन, घरेलू पर्यटन और आभासी पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे सुझाव दिए। पर्यटन विभाग द्वारा मीडिया में सक्रिय विज्ञापन अभियान शुरू करने की आवश्यकता है। पैलेस ऑन व्हील्स को निजी संग्रहालयों और स्मारकों के साथ जोड़ा जाना चाहिए। लॉक डाउन के उपरांत पर्यटकों के लिए विस्तार से गाइडलाइंस जारी करने की भी ज़रुरत है।

नागौर एसपी पाठक ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा किया

Image
नागौर । डॉ. विकास पाठक एसपी नागौर ने आज कर्फ्यूग्रस्त कस्बा बासनी का दौरा कर इलाके का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात जवानों की हौसला अफजाई की तथा ड्यूटी के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी नागौर भी उपस्थित रहे।

वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा

Image
वरदान साबित हो रही हेल्थ ऑन कॉल सुविधा शहर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में जरूरत मरीजो को घर पर मिल रह दवाइया व स्वास्थ्य सेवाएं 6 दिनों में 1586 मरीज हुए लाभान्वित जोधपुर ।  वायरस के संक्रमण के प्रभावित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2020 से किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले के कोरोना हॉटस्पॉट कर्फ्यूग्रस्त इलाको के नागरिकों को अपने घर पर ऑन कॉल चिकित्सा परामर्श व पूर्व में जारी दवाइयां निशुल्क करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन मे शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन आने वाले छः शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीन फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि इस हेल्थ ऑन कॉल सुविधा के प्रारम्भ होने से अब तक ...

जैसी भी सेवा  बन पड़ेगी सहर्ष करूंगी - सांसद दीयाकुमारी

Image
पीडीकेएफ केंद्र में बने 500 मास्क जिला ओषधि वितरण केंद्र को समर्पित  सांसद दीयाकुमारी ने कहा जैसी भी सेवा  बन पड़ेगी सहर्ष करूंगी राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की मुझे विशेष चिंता है, मुझसे जैसी भी सेवा बन पड़ेगी, इस क्षेत्र और जनता के लिए सहर्ष करूंगी। सांसद दीयाकुमारी द्वारा संचालित प्रिंसेज दीयाकुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) केंद्र में तैयार किये गए मास्क, जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमंद को भेंट किये गए। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमन्द अधिकारी डॉक्टर अनिल जैन के अनुरोध पर  पीडीकेएफ देवगढ़ और आईडाना केंद्र द्वारा तैयार 500 मास्क को सांसद के निजी सहायक विकास चौधरी ने जिला ओषधि वितरण केंद्र राजसमंद को समर्पित गये। ज्ञात रहे कि देवगढ़ और आईडाना में संचालित पीडीकेएफ केंद्र में महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाता है। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी को देखते फिलहाल इन केंद्रों पर अभी मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

जिले में मोबाइल ओपीडी वैन से लोगों की जांच 

Image
मोबाइल ओपीडी वैन से 1310 लोगों की जांच उपचार मधुमेह, बुखार सहित गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच  बच्चों का स्वास्थ्य भी जांचा जा रहा है नागौर। लाॅक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कष्यप ने बताया कि लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत गत गुरूवार से की गई थी। चार दिन में अब तक मोबाइल ओपीडी वैन से जिले में 1310 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया। जांच एवं उपचार के साथ मरीजों को आवष्यक दवाईयां भी वितरित की गई। रविवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर गई मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से कुल 460 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाॅफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाइपरटेंषन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भ...

नागौर में नही थम रहे कोरोना संकमण के मामले आज फिर सामने आए बासनी से  20 नए मामले

Image
नागौर में नही थम रहे कोरोना संकमण के मामले आज फिर सामने आए बासनी से  20 नए मामले जिले के कुल 113 में से अकेले बासनी से 102 पॉजिटिव बासनी में संक्रमण रोकना , जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती बासनी के अलावा जिले में बाकी जगह हालात काबू में

लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन

Image
लॉक डाउन में वरदान साबित हो रही मोबाइल ओपीडी वैन सामान्य मरीजो सहित गर्भवती महिलाओं को घर के पास ही मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं शनिवार को 427 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ जोधपुर । वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस के कारण देश भर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए जन कल्याणकारी फैसला लिया लेकर संपूर्ण प्रदेश में करीब 400 मोबाइल ओपीडी वैन का संचालन पुनः प्रारम्भ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है।उन्होंने बताया कि शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मरीजो की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लाॅकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं उनके गांव व मोहल्ले में ही मिल जाये। इसके लिए मोबाइल ओपीडी वैन की सेवाए जोधपुर जिले में भी प्रारम्भ कर दी गयी है। इस मोबाइल ओपीडी वैन द्वारा संचालित ओपीडी में सरकार द्वा...

फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को दी जा रही है इम्युनिटी बूस्टर

Image
जोधपुर। कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य कार्मिक फ्रेंट लाइन योद्धा बनकर डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिंग, सर्वे व सैंपलिंग का कार्य कर रहे है।जाहिर सी बात है कि इन फ्रेंट लाइन वॉरियर्स को संक्रमण का खतरा सदैव बना रहता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि फ्रेंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे स्वास्थ्य कार्मिकों को कोरोना से बचाव हेतु उन्हें आयुर्वेदिक काढ़ा व होम्योपैथिक दवाई दी जा रही है। डॉ. मण्डा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आयुर्वेदिक विभाग द्वारा काढ़ा तैयार किया गया। सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. अभिषेक दाधीच ने बताया कि इस आयुर्वेद काढ़े में आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के तहत हल्दी,वासा,सोंठ, कालीमिर्च,पिप्पली,भारंगी, तुलसी,चिरायता गिलोय आदि का मिश्रण हैं। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होती हैं तथा सामान्य सर्दी खासी, जुकाम में भी लाभदायक हैं।  डॉ. दाधीच व  डॉ. धीरज गोयल ने शहर के 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सिटी डिस्पेंसरी के लिए काढ़े तथा आर्सेनिक एल्बम ...

नागौर में अब तक 2135 सैम्पल, 92 कोरोना पाॅजिटिव

Image
नागौर में अब तक 2135 सैम्पल, 92 कोरोना पाॅजिटिव जिले में 1581 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 554 की रिपोर्ट आना शेष जिले में शुक्रवार को एक दिन में 134 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 82 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 05 परबतसर क्षेत्र में 03, कुचामन में 01 तथा रूण(मूंडवा) में 01  पाॅजिटिव पाए गए हैं राजकीय जेएलएन अस्पताल में 77 नए सैम्पल लिए गए। जिले के लाडनंू के राजकीय जी आर सरावगी अस्पताल में 21, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 08, मकराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 08 तथा राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना में 20 सैम्पल लिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2135 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 1581 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 554 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 1581 सैम्पल में से 92 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा 1489 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।कोरोना पाॅजिटिव आए मरीजों की काटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग का काम जारी है।...

लॉकडाउन के चलते सादगी से घरों में मनाई गई परशुराम जयंती

Image
मेडता सिटी ।आज मेडता में परशुराम जयंती के अवसर पर विप्र फाउंडेशन की ओर से की ओर से विष्णु सागर पर कोरोना महामारी के निर्देशों के पालन के अनुसार परशुराम जयंती मनाई गई जिसमें युवा विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने 100 परिंडे और 200 मास्क और 50 किलो आटा मछली को डाला गया इस अवसर पर छेन्याति समाज मेड़ता के संरक्षक श्यामसुंदर सोमानी और विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जी शर्मा और मेड़ता नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ,परशुराम सेना के तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र उपाध्याय, घनश्याम जी, जोहरी लाल जी दाधीच ,अनूज शर्मा सहित मौजूद थे इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि 25 से 28 अप्रैल तक आरोग्यश्री दिवस के रूप में पूरे भारत में मनाया जा रहा है जिसमें सभी विप्र बंधु दुर्गा सप्तशती का महामारी मंत्र पूरे भारतवर्ष में ओर एक लाख गरीब व्यक्तियों के थाली भोजन की व्यवस्था का संकल्प लिया गया

नागौर के लिए आज का दिन राहत भरा

Image
नागौर ।नागौर के लिए आज का दिन राहत भरा एक भी पॉजिटव नही नागौर में अब तक 2001 सैम्पल, 92 कोरोना पाॅजिटिव जिले में 1349 सैम्पल की रिपोर्ट नेगिटिव, 560 की रिपोर्ट आना शेष जिले में शुक्रवार को एक दिन में 169 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 82 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 05 परबतसर क्षेत्र में 03, कुचामन में 01 तथा रूण(मूंडवा) में 01  पाॅजिटिव पाए गए हैं राजकीय जेएलएन अस्पताल में 97 नए सैम्पल लिए गए। जिले के की लाडनू  जी आर सरावगी अस्पताल में 26, राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी में 30 तथा मकराना के बालाजी काॅलोनी स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान में 16 नए सैम्पल लिए गए। जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 2001 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 1441 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिल चुकी है। वहीं 560 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।

राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत

Image
राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत जिम्मेदार विभाग कब करेगा तम्बाकू-गुटका की बिक्री पर कार्यवाही राजस्थान में प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर लगेगा ₹5हजार जुर्माना -अशोक गहलोत मेडता सिटी। राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें भी बंद हैं और करीब एक महीने से गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर भी सरकार ने रोक लगा रखी है। ऐसा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए और किराना (राशन) की दुकानों पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए किया गया है। लेकिन इसका असर मेड़ता सिटी में देखने को नहीं मिल रहा है। यहां अवैध रूप से तंबाकू व गुटखा ओने पौने दामों में बिक रहा है।जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंद कर कार्रवाई करने से बच रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के गुटका कारोबारी बेख़ौफ़ तम्बाकू- गुटका की बिक्री कर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब तक सरकार के आदेशों की पालना कर इन गुटका कारोबारियों पर लगाम लगाएंगे।

आवारा पशुओं के लिया 200 पानी की कुंडीया प्रमुख स्थानों पर रखवाई

Image
मेडता सिटी । श्री भीमशंकर महादेव सेवा समिति द्वारा मेड़ता शहर में आवारा पशुओं के लिए पानी की सुविधा के लिए 200 कुंडीया प्रमुख स्थानों पर रखवाई जा रही है जिसे पानी की कोई समस्या नही हो अध्यक्ष पुखराज कमेडिया ने बताया कि हम इस राष्ट्रीय आपदा के शुरुआत से ही पशुओं के लिए सूखे व हरे चारे की व्यवस्था कर रहे हैं और अब गर्मी की स्थिति को देखते हुए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं जिसकी शुरुआत प्रशासन के निर्देशन में आज 200 कुंडीया रखवाने का कार्य शुरू किया गया जिसको sdm काशीराम चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर समिति सचिव राकेश कमेडिया, कोषाध्यक्ष शिवकुमार आत्रेय, प्रभारी सुशील जाजड़ा, शिव जी सोनी, मनोज बुटाटी, रामानंद पारीक आदि मौजूद रहे।

मेडता में भी मेडिकल मोबाइल वेन का संचालन शुरू

Image
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मेडता सिटी के तत्वाधान में कोरोना वायरस के मध्यनज़र रखते हुवे गुरुवार को मोबाईल मेडिकल यूनिट का पुनः संचालन किया गया । मोबाईल मेडिकल यूनिट का मेडता उपखण्ड अधिकारी काशीराम चौहान व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर व ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह द्वारा उपखण्ड कार्यालय मेडता से मोबाईल मेडिकल यूनिट को रवाना की गई । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट का पुनः संचालन शुरू किया गया है । इस मेडिकल यूनिट  में एक चिकित्सक , एक नर्सिग कर्मी व लेब टेक्नीशियन इस यूनिट के शामिल है जो हर गाँव गाँव व शहरी वार्ड में जा कर मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसमे हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, खाँसी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजो को निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराई जाएगी । वही इस यूनिट के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर डॉ सौरभ शर्मा, डॉ दिनेश सोनी, नर्सिग स्टाफ गोविद शर्मा, हरेन्द्र तेतरवाल, वसीम हैदर, महेन्द्र टेलर, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा सहित मेडिकल स्टाफ म...

कोरोना वॉरियर्स की इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 तैयार

Image
जोधपुर। कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों को होमियोपैथी व आयुर्वेद बूस्टर डोज दी जाएगी। इसी के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ धीरज गोयल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा के निर्देशानुसार गुरुवार को सीएमएचओ सभागार में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम को तैयार किया गया। इस तैयार औषधि को कोरोना वायरस से बचाव हेतु फील्ड में कार्यरत समस्त चिकित्सकों ,एएनएम,जीएनएम ,आशा बीएलओ   को दी जाएगी, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकें, व उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके यह दवाई आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार तैयार की जा रही हैं जिन की खुराक चार गोली रोज सुबह भूखे पेट 3 दिन तक लेनी है । होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम के तैयार करने में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ प्रियंका नरूका ,आयुष कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिषेक दाधीच ने सहयोग किया और यह दवाई शुक्रवार से वितरित की जाएगी और इसी के साथ में आयुर्वेदिक काढ़ा भी भी ...

कोरोना के खौफ के बीच नागौर जिले से लेटेस्ट अपडेट

Image
कोरोना के खौफ के बीच नागौर जिले से लेटेस्ट अपडेट अभी तक जिले से भेजे 1832 में से 1296 सैंपल की रिपोर्ट हुई प्राप्त 1212 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव 85 पॉजिटिव सैंपल की रिपोर्ट. बासनी मे 75 लांडनू मे 05 परबतसर मे 03 कूचामन मे 01 कोरोना पॉजिटिव मेड़तारोड से नागौर भेजे गए दोनो युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना

400 मेडिकल मोबाइल वाहनों के जरिए ओपीडी उपचार सेवाएं

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल वाहनों एवं बेस एम्बूलेंस के जरिए से चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन की तैयारियों की  विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू कफ्र्यूग्रस्त, हाॅटस्पाॅट एवं उपखंड़ मुख्यालय क्षेत्रों पर चिकित्सा सेवाओं से वंचित आमजन को मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों द्वारा यह ओपीडी उपचार सेवाएं सुलभ करवाई जा रही हैं। डाॅ. शर्मा ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सीएमएचओ व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में 295 मेडिकल मोबाइल यूनिट व 115 बेस एंबूलेस सभी आवश्यक दवाओं व जांच सुविधाओं से युक्त हैं। कुल 400 मेडिकल मोबाइल यूनिट एवं वाहनों द्वारा उपचार सेवाएं देने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उपखंड मुख्यालयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचा...

पहले ही दिन 571 लोगों को फ़ोन पर परामर्श व दवाई की मिली सुविधा

Image
जोधपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के अति प्रभावित क्षेत्र (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुचाने की सुविधा उपलब्ध की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि निदेशालय जयपुर व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के नागौरी गेट व उदयमंदिर कर्फ्यूग्रस्त कंटेन्मेंट जोन में 6 फार्मासिस्ट व जनरल फिजिशियन डॉ. सुखदेव चौधरी को ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया गया है।अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि बुधवार से शुरू हुए इस स्वास्थ्य परामर्श व दवाई कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों को घर तक पहुचाने की पहल के पहले ही दिन नियुक्त टीम सदस्यों ने 571 कॉल प्राप्त कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। साथ ही 64 मरीजों को पूर्व में जारी व ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा जारी दवाइयां सम्बन्धित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत निशुल्क उनके घर तक फार्मासिस्ट द्वारा पहुंचाई गई। वही नागौरी गेट क्षेत्र से ऑन कॉल चिकित्सक द्वारा एक मरीज को उच्च स्तरीय परामर...

कोरोना वॉरियर्स की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलायेंगे काढ़ा

Image
जोधपुर । कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्वास्थ्य कार्मिकों को पिलाया जाएगा आयुर्वेद काढ़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जोधपुर के शहरी प्राथमिक केंद्रों के अंतर्गत कार्यरत चिकित्सक, स्टाफ, सर्वे दल,आयुष चिकित्सक, बीएलओ व आशा सहित करीब 1900 लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा व आर्सेनिक एल्बम-30 दी जाएगी। डॉ. मण्डा ने बताया कि कोरोना की जंग में फ्रेंट लाइन वॉलिंटियर्स को संक्रमण से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आयुष चिकित्सक डॉ.अभिषेक दाधीच व होम्योपैथी डॉ. धीरज गोयल ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से 190 किलो सूखा काढ़ा तथा होमियोपैथी विभाग द्वारा इतनी ही मात्रा में आर्सेनिक एल्बम-30 उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जोधपुर सीएमएचओ के निर्देशानुसार उक्त प्रतिरोधक काढ़ा व आर्सेनिक एल्बम-30 शहर के जोन अनुसार गुरुवार से इनका वितरण करवाया जाएगा। डॉ. दाधीच ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा निर्देश प्रदान किये है ये इम्युनिटी बूस्टर खुराक प्रत्...

बिना चिकित्सक पर्ची के खांसी, सर्दी-जुकाम, की दवा नही बिकेगी

Image
जोधपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश व सांस की तकलीफ आदि लक्षण वाले नागरिक अब चिकित्सक की पर्ची के बिना दवा की दुकानों से दवा नहीं खरीद सकेगा।इसके लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर केमिस्ट  तथा दवा विक्रेताओं को पाबंद कर ऐसे मरीजों का पूर्ण विवरण एक रजिस्टर में दर्ज कर दवा निरीक्षक को उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है।आदेशानुसार राज्य सरकार की जानकारी में आया है कि वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक अलगाव की आशंका, कोरोना संक्रमण के बारे में फैली भ्रांति व कोरोना संक्रमण की जांच के प्रति झिझक के कारण खांसी, जुकाम, गले में खराश तथा बुखार आदि लक्षणों से प्रभावित कुछ व्यक्ति चिकित्सा संस्थानों में नहीं पहुंचकर सीधे ही आस-पास के दवा विक्रेताओं से प्राथमिक उपचार की दवा बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श ले रहे है, जिससे ऐसे व्यक्तियों के चिकित्सा संस्थानो में नही पहुचने के कारण उनका डेटा संधारण व संक्रमण की जांच करने में दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्...

भारी भरकम बिजली बिल ने जनता की नींद उड़ाई - सांसद दीयाकुमार

Image
    राज्य की गहलोत सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप  भारी भरकम बिजली बिल ने जनता की नींद उड़ाई - सांसद दीयाकुमारी जयपुर। जनता को भारी भरकम बिजली बिल थमाने को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने गहलोत सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप लगाया है। सांसद ने कहा कि यह जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। कोरोना वायरस के कारण पूरे राज्य में पिछले एक माह से लॉकडाउन है। कारखानों और उद्योगों में कार्य बंद है। आमजनता को जीवन यापन में मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिल माफी तो दूर की बात, विद्युत विभाग द्वारा मनमर्जी से भारी भरकम बिल बनाकर भेजे जा रहे हैं। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि 3 अप्रैल को पत्र भेजकर राज्य सरकार से दो माह के बिजली पानी के बिल माफी की मांग की थी लेकिन सरकार ने बिल माफी की बजाय बिल स्थगित करने का एलान कर दिया और उस पर भी अपने वादे पर कायम नहीं रह सकी।  सांसद ने कहा कि राजस्थान की जनता खुद्दार है उसे फ्री का कुछ भी नहीं चाहिए लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों से उत्पन्न विपत्तियों के कारण ऐसी गुहार लगानी पड़ रही है। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम, ज...

चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे व स्क्रेनिग लगातार जारी

Image
मेडता सिटी :  कोविड -19  कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण को लेकर चल रहे सर्वे व स्क्रेनिग लगातार चिकित्सा विभाग द्वारा जारी है । सर्वे को लेकर वार्ड वार्ड की मोनेटिंरग भी लगातार की जा रही है । ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को मध्यनजर रखते हुवे अब तक 4401 नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया था वही 432 नागरिको को विद्यालयों में क्वारेण्टाइन किया गया और अग्रवाल कॉलेज में 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन में भर्ती किया गया था । दिवाकर ने बताया कि जो भी नागरिको को होमाइसोलेशन किया गया हुवा था उनमे 14 दिन पूर्ण करने वाले 4336  नागरिक शामिल है और वही 28 दिन पूर्ण करने वाले 2687 नागरिको के पूर्ण हो गए । दिवाकर ने कहा कि अग्रवाल कॉलेज में अब तक 138 नागरिको को क्वारेण्टाइन किया हुवा था जिनमे 125 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया । वर्तमान में 13 व्यक्ति क्वारेण्टाइन वार्ड में भर्ती है । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने वताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम में मेडिकल टीमे लगातार सर्वे कर रही है वही बुधवार को मेडता शहर में किये गए वार्ड के सर्वे का निरीक...

अब शुरू होगी 400 मोबाइल ओपीडी वैन, आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा

Image
कोविड-19 महामारी के कारण आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़, इसके लिए प्रदेशभर में बुधवार से 400 ओपीडी मोबाइल वैन संचालित की जाएंगी। ये मोबाइल वैन उपखण्ड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध होंगी और गांव-कस्बे तक पहुंचकर मरीजों को सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध करवाएंगी। किसी को गंभीर बीमारी होने की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाएगी, ताकि रोगी को तुरंत इलाज मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।

माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव

Image
माॅडिफाईड लाॅकडाउन को लेकर जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन होः यादव वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए उपखण्ड एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश नागौर।  केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशासुसार माॅडिफाइड लाॅकडाउन लागू किए जाने के बाद जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी उपखण्ड अधिकारियों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी बीसीएमओ कोरोना की रोकथाम व बचाव तथा संक्रमण की संदिग्धता को देखते हुए आईएलआई मरीजों की सैम्पलिंग तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर मरीज के उपचार को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही कार्रवाई करें। यादव ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर गंभीर मानते हुए घोषित किए गए कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्रों में मनरेगा की गतिविधि नहीं होगी। माॅडिफाइड लोक डाउन लागू होने के बाद जिन क्षेत्रों में कफ्र्यू नहीं है, वहां पर मनरेगा स्थलों पर कार्य को प्रगति पर लाएं। सोशियल डिस्टेसिंग व माॅस्क लगाने संबंधी प्रोटोकाल की पालन करने के साथ-साथ...

मेडता सिटी ब्लॉक में कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्व का काम जारी

Image
मेडता सिटी : कोविड -19 कार्यक्रम के तहत मेडता शहर में चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे लगातार जारी है । साथ ही सर्वे की मोनेटरिंग विभाग द्वारा लगातार की जा रही है । मेडता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुशील दिवाकर ने बताया कि कोरोना वायरस के कहर को लेकर सर्वे जारी है । मेडिकल टीमो द्वारा मोनेटरिंग लगातार की जा रही है । वही  मोनेटरिंग को लेकर मंगलवार को आयुष चिकित्सक डॉ नेहा खोखर   ने मय टीम के साथ मेडता शहर में वार्ड नम्बर 23 का सर्वे किया जिसमें बहार से आये व्यक्तियों के स्वस्थ्य को जांचा वही घर घर किये जा रहे सर्वे के तहत किसी भी परिवार के सदस्य को सर्दी , खांसी , बुखार या ओर कोई समस्या नही हो उसकी जानकारी ली गई । डॉ  नेहा खोखर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मेडिकल टीमे सतर्क है । 23 नम्बर वार्ड बीएचएस कोमल पुरोहित ,सहायिका ममता शर्मा , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जतन व हरेन्द्र सोनी , नर्सिग विद्यार्थी मनीष व्यास ,मोइनुद्दीन चौधरी , अजरुदीन ने डॉ खोखर की टीम में थे । ब्लॉक प्रोग्रामर महेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी को लेकर मेडिकल टीमो सर्वे लगातार जारी है  ...

4 लाख 92 हजार का आर्थिक सहयोग सानिवि अधीक्षण अभियंता व अध्यक्ष ठेकेदार संघ ने जिला कलक्टर को सौंपे ठेकेदार फर्मों के चेक

Image
मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में 4 लाख 92 हजार का आर्थिक सहयोग सानिवि अधीक्षण अभियंता व अध्यक्ष ठेकेदार संघ ने जिला कलक्टर को सौंपे ठेकेदार फर्मों के चेक नागौर, 21 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश व राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग की सहायतार्थ समाजसेवी आगे आ रहे हैं। समाजसेवियों में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, व्यवसायी, सानिवि ठेकेदार, आमजन व युवा सभी शामिल हैं। इसी मुहिम के तहत मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागौर के ठेकेेदार संघ की ओर से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में कुल राशि 4 लाख 92 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग दिया गया है। इस सहायता राशि का चेक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्रसिंह, सहायक अभियंता शिवराम मीना तथा ठेकेदार संघ, सानिवि, नागौर के अध्यक्ष भूराराम चैधरी व ज्ञानचंद सिंघवी ने जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपा। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर देश व राज्य में लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग की सहायतार्थ मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत फंड में सहायता देने वाले सानिवि ठेकेदार में भूराराम चैधरी, ज्ञानचंद सिंघवी, बाबूलाल ...

मेडता सिटी में तीन गुना दामों पर होरही है प्रतिबंधित गुटखों की बिक्री.आखिर कब होगी कार्यवाही

Image
मेडता सिटी । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश में गुटखा पुरी तरह से प्रतिबंधित है। लेकिन रोक के बावजूद भी मेडता सिटी के बाजारो से गुटखा गायब नहीं हो सका है। लॉक डाउन में गुटखा व्यापारी तीन गुना दाम लेकर जमकर चॉदी कूट रहे है।गुटखा व्यापरियों लॉक डाउन का फायदा उठाकर मनमाने दाम वसूलने में लग हुये है ।वही जो लोग इसके शौकीन या लती हैं, वे इसे पाने के लिए हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। नामचीन कंपनी का गुटखा जिसकी कीमत पांच, दस व बीस रुपये थी, उनकी कीमत आसमान छू रहे हैं। वर्तमान में मुनाफाखोरी के पांच रुपये का गुटखा दस रुपये में, दस रुपये वाला बीस में, बीस वाला चालीस रुपये में बिक रहा है। तंबाकू का पांच रुपये का पैकेट बीस रुपये में बेचा जा रहा है। सिगरेट दस रुपये वाली पंद्रह रुपये में बेची जा रही है। इसी तरह बीड़ी का बंडल पांच रुपये का दस रुपये में मिल रहा है। वहीं, ध्रूमपान के शौकीन व लती खुद को ठगा सा पा रहे हैं। वही जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कार्रवाई नहीं करने के चलते हुए गुटखा व्यापारियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद नजर आ रहे हैं। गुटखा खाने वाले लोग खाने के बाद ...

मरीजो को चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवाइया घर पर मिलेगी* *शहर के कंटेन्मेंट ज़ोन

Image
मरीजो को चिकित्सा परामर्श के साथ ही दवाइया घर पर मिलेगी शहर के कंटेन्मेंट ज़ोन में फार्मासिस्ट नियुक्त जोधपुर । वायरस कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए शहर में कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है।शहर के उदयमंदिर व नागौरी गेट सहित आदि कंटेन्मेंट ज़ोन को प्रशासन की ओर से पूर्णतया सील किया गया है। स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर एवं जिला कलेक्टर श्रीमान प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके व पुरानी बीमारी की चल रही दवाइया उन्हें घर पर मिल सके। इसके लिए कर्फ्यू ग्रस्त केंटेन्मेंट जोन में फार्मासिस्ट नियुक्त कर दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नागौरी गेट व उदयमंदिर कंटेन्मेंट जोन के नागरिकों को चिकित्सा परामर्श व दवाइया उनके घर पर ही मिलेगी। डॉ. मण्डा ने बताया कि इस कनेटमेंट जोन के दायरे में आने वाले 19 वार्डो व 6 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए यूपीएचसी अनुसार 6 फार्मासिस्ट को नियुक्त किया गया है जो कि स...

मेड़ता सिटी के राजकीय चिकित्सालय में बढाये गये बेड,75 बेड का होगा मेडता का अस्पताल

Image
मीरा नगरी मेड़ता सिटी के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है आपको बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से मेड़ता सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब 50 बेड के बजाय 75 बेड का कर दिया गया। आपको बता दें कि मेड़ता सिटी में अब चिकित्सा कर्मियों के पदों में भी बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर 2019 -2020 के अनुसार  प्रदेशभर के चिकित्सालयों में बेड की संख्या को बढ़ाया गया । जानकारी मेड़ता सिटी की जनता लंबे समय से मेड़ता सिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहा था। अब चिकित्सा विभाग की ओर से एक  सूची जारी मेड़ता सिटी की  जिसके अनुसार मेड़ता सिटी  के राजकीय चिकित्सालय में 25 बेड बढ़ाया  गए हैं अब मेड़ता सिटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 के बजाय 75 बेड होंगे।

मेड़ता सिटी क्षेत्र में बिना मास्क लगाये घर से निकलने वालो की अब नही खैर

Image
मेडता सिटी । लॉक डाउन मे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता के बावजूद भी पालना नही करने वाले लोगों के खिलाफ अब मेडता सिटी थाना पुलिस सख्त हो गई है। मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से आज आज बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मेड़ता के थाना अधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि लॉक डाउन के नियमों की पालना नहीं करने व इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखने  वाले लोगों के साथ-साथ अब मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ भी मेडता थाना पुलिस की ओर से सख्ती की जाएगी और आने वाले दिनों में इसी तरह से मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने मेड़ता शहर की आमजनता से अपील की है कि वह लॉक डाउन के नियमों की पालना करें इसके साथ ही जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से निकलते वक्त मास्क का जरूर प्रयोग करें।

मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में प्रवेश पास के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

Image
नागौर जिले के विशिष्ट श्रेणी में शामिल मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में अब प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कृषि उपज मंडी के सचिव राजेंद्र  कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते मंडी में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए अब किसानों व व्यापारियों को ऑनलाइन आवेदन  कर पास जारी करवाना होगा। इसके लिए किसानों व व्यापारियों को कृषि मंडी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसानों व व्यापारियों को पास जारी होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी किसान व व्यापारी को बिना पास मंडी में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। इसके साथ ही सचिव राजेंद्र कुमार ने मंडी में आने वाले किसानो व व्यापरियों  से अपील की है कि  मंडी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें इसके साथ ही सभी मास्क का जरूर प्रयोग करें।

अब पास के लिए करना होगा आवेदन,क्या रहेगा प्रकिया जान लीजिए

Image
अब पास के लिए करना होगा आॅनलाइन आवेदन लॉक डाउन क्षेत्रों में अनुमत सेवाओं के अनुमति पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों को किया अधिकृत नागौर, 20 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार यादव ने सोमवार 20 अप्रैल से 3 मई तक लोक डाउन क्षेत्रों में अनुमत श्रेणी के व्यवसाय, फर्म, इकाई के वाहनों, व्यक्तियों को आवश्यकता होने पर अनुमति पत्र जारी करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है।  यादव ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक होने पर  ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित विभागों से पास प्राप्त किए जा सकते हैं। यादव ने एक आदेश जारी कर 12 से अधिक अधिकारियों  को  पास जारी करने के लिए अधिकृत किया है। ये अधिकारी प्राप्त होने वाले आवेदनों की समीक्षा कर उनके निस्तारण की कार्यवाही करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उपयोगिता सुविधांए- स्व-रोजगार में लगे व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाए जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, आईटी मरम्मत, मोटर और अन्य मैकेनिक, कारपेन्टर्स, मोची, लाॅन्डरी एवं धोबी आदि, निजी सुरक्षा सेवांए एवं सुविधा प्रबन्धन सेवाएं, राजकीय कर्मियों के निजी वाहन (कार...

नागौर में अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में  136 सैम्पल लिए

Image
अब तक कोरोना के 59 पाॅजिटिव, एक दिन में  136 सैम्पल लिए बासनी बेहलिमा गांव में कोरोना के 51 पाॅजिटिव मरीज पाए गए लाडनूं में 06 तथा परबतसर क्षेत्र में 02  कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं जिले में कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक कुल 1242 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए, इनमें से अब तक 756 सैम्पल की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को मिला चुकी है। वहीं 486 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है।   चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मिली अब तक सैम्पल रिपोर्ट के मुताबिक 756 सैम्पल में से 59 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव तथा  698 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।  राजकीय जेएलएन अस्पताल के 377, राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं के 88, राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना के 127 तथा राजकीय अस्पताल कुचामन सिटी के 106 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  एट ए ग्लांस राजकीय अस्पताल का नाम अब तक सैम्पल लिए गए  राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर 566  राजकीय जीआर सरावगी अस्पताल, लाडनूं 193         राजकीय बांगड़ अस्पताल, डीडवाना 135     राजकीय अस्पताल, कुचामन सिटी...

नागौर में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

Image
नागौर - कोरोना को लेकर नागौर से बड़ी खबर   नागौर जिले में कोरोना से हुई पहली मौत ,,,,, 62 वर्षीय युवक की हुई मौत बासनी बेलिमा गांव का निवासी था युवक नागौर में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच के बाद नागौर रैफर किया था नागौर से जयपुर रैफर किया था कल मौत हुई परिजन पहुंचें जयपुर

नागौर जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुँचा 58,अकेले बासनी में 50 ज्यादा मरीज

Image
नागौर ।0 नागौर जिले से आज 27 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके है । सभी मामले जिले के बासनी कस्बे से जुड़े है । जिले में अब कोरोना के 58 पॉजिटिव आ चुके है और जिला ,सूबे में 8वे स्थान पर आ गया है। जिला प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है । कल एक ही दिन में 16 मरीज सामने आने के बाद आज 27 और रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है ।   । जिले में आए 58 में से 50 मामले अकेले बासनी में मिले है । इसके अलावा छह लाडनूं के रहने वाले हैं, जबकि दो मामले ,परबतसर के है जिनमे  एक महिला कांस्टेबल भी है। जिले मे एक और राजकीय कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गया है ।  आज जो 27 मामले पॉजिटिव आए है उनमे एक , नागौर के बाड़ी कुआ क्षेत्र की रहने वाली एएनएम भी है जो बासनी के अस्पताल में कार्यरत है।  सम्भवतः वो बासनी में कोरोना जांच अभियान दौरान  संक्रमण की चपेट में आई है । एएनएम को क्वारन्टीन किया हुआ था । आज जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, चिकित्सा विभाग और पुलिस की टीम  बाड़ी कुआ इलाके में पहुंची । उच्चाधिकारियो के निर्दे...

मेडता सिटी में सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई गई सेन जयंती

Image
मेडता सिटी ।मेडता सिटी में सोशल डिस्टेंस के साथ आज सैन महाराज की जयंती मनाई गई।समाज के माणक सेन ने बताया कि देश मे कोरोना की महामारी के चलते लगाये लॉक डाउन के नियमो को मध्यनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ आज सेन जयंती मनाई गई।इस मौके पर सेन जी महाराज को चूरमा व लड्डू का भोग लगाया गया ।इस मौके पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग  का ध्यान रखते हुए सभी ने मास्क लगाए हुए रखा।इसके साथ  देश मे फैली महामारी को समाप्त होने की पार्थना की गई। इस अवसर पर समाज के सम्मानीय सुखाराम सैन कात्यासनी, ताराचंद सैन धोलेराव,पूर्व पार्षद माणक चंद सैन,लालचंद सेन सोगावास, घनश्याम सैन गगराना,  सुजीत सैन मेड़ता, राजू सैन केकिन्दडा, ज्ञानचंद सैन मेड़ास,  सुनील सैन(भाणु) डेह , राजू सैन डिडवाणा , वासुदेव सैन पांचडोलिया  मौजूद रहे ।

श्रीसेन महाराज की 720 वीं जयंती पर सेन समाज ने दिया 51 हजार का आर्थिक सहयोग

Image
सेन समाज ने दिया 51 हजार का आर्थिक सहयोग नागौर जन कल्याण संस्थान में आर्थिक योगदान नागौर, 16 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद वर्ग में कोई भूखा ना सोए, इसके लिए समाजसेवी आर्थिक सहयोग में आगे आए है। इसके लिए विभिन्न संगठन व व्यक्ति अपने स्तर पर नागौर जन कल्याण संस्थान के खाते में जरूरतमंदों के लिए आर्थिक सहयोग दिया है। श्री सेन जी महाराज की 720 वीं जयंती पर नागौर के सेन समाज की ओर से भी लाॅकडाउन में जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए नागौर जन कल्याण संस्थान में आर्थिक सहयोग दिया गया। इसके लिए नागौर सैन समाज के अध्यक्ष पूनमचंद सेन, नागौर पंचायत समिति के निवर्तमान प्रधान ओमप्रकाश सेन, समाजसेवी हेमन्त टोकसिया, मोहित तंवर व महेन्द्र सेन ने नागौर जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष व जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चैक सौंपा। जिला कलक्टर ने जरूरतमंदों के सहायतार्थ दिए गए आर्थिक सहयोग सैन समाज के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नागौर जन कल्याण संस्थान में अब यह अंतिम आर्...

लॉकडाउन की करे गंभीरता से पालना, जिले में बढ़ता कोरोना संक्रमण चिंता का विषय - हनुमान बेनीवालZ

Image
नागौर।रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आम जन को गंभीरता से लॉकडाउन की पालना करने के लिए अपील की है, सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर इस समय कुछ कठिनाइयां सकती है मगर हम घर में रहकर ही कोरोना को मात दे सकते हैं उन्होंने जनता से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की पालना करने तथा स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देश को गंभीरता से लेने की भी अपील की , उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल अकाउंट्स पर भी जन जागरूकता का संदेश दिया ।

नागौर जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव

Image
एक दिन में 145 सैम्पल लिए राजकीय जेएलएन अस्पताल में 50, कुचामन 74, लाडनूं 16 तथा डीडवाना में लिए गए 5 सैम्पल जिले से भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 30 कोरोना पाॅजिटिव नागौर, 18 अप्रैल। कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई जारी है। जिले में राजकीय जेएलएन अस्पताल, नागौर सहित लाडनूं, डीडवाना तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में शनिवार को आईएलआई के मरीजों का सैम्पल लेने का काम जारी रहा। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए जिले में शनिवार को एक ही दिन में 145 नए आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए गए। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जेएलएन अस्पताल में शनिवार शाम को साढ़े पांच बजे तक 51 लोगों को रजिस्टर्ड करते हुए सैम्पल लेने का काम जारी रहा। इसी प्रकार लाडनूं के राजकीय अस्पताल में 16 तथा डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में 05 तथा कुचामन के राजकीय अस्पताल में 74 सैम्पल लिए गए। यादव ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की संदिग्धता को देखते हुए अब तक 880 आईएलआई मरीजों के सैम्पल लिए ज...