विधायक इंद्रा देवी बावरी ने कच्ची बस्तियों में जाकर आमजन को किया जागरूक
कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर गुरूवार को विधायक इंदिरा बावरी ने जैतारण चौकी का आसपास कच्ची बस्तियों में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में ही रहने और आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाए रखने के लिए कहा। उन्होंने अवगत कराया कि अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे भारत लॉक डाउन किया है। यह कदम आम जनता की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। ऐसे में अपने घरों में रहकर सहयोग करना चाहिए।