वाहन चालको के खिलाफ मेडता सिटी थाना पुलिस की सख्ती,48 दुपहिया वाहन जब्त
लॉंग डाउन के दौरान निजी वाहनों का प्रयोग करने पर पूरी तरह से पाबंदी होने के बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर आज मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 48नदुपहिया वाहनों को जब्त किया गया ।मेड़ता सिटी के थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि शहर में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए लोगों को छूट दी गई है। लेकिन वाहन का प्रयोग करने पर पूरी तरह से पाबंदी है। लेकिन उसके बावजूद भी नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48 दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया ।उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी। इसके साथ ही विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल दिव्यांग,मरीज ,मीडिया,के साथ लोक डाउन के दौरान सरकारी ड्यूटी पर तैनात लोगों को ही वाहन अनुमति रहेगी।