सासंद दिया कुमारी ने विदेश में फसे लोगों को भारत लाने की मांग
- सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज-
सांसद दीयाकुमारी - कोरोना वायरस के प्रति सांसद का जन जागरूकता अभियान
विदेश में फसे लोगों को विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूत के सम्पर्क में रहने की अपील
राजसमन्द। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से रूबरू होते हुए यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना करने का संदेश दिया।
सांसद ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए।
क्षेत्र में आम जनता को ही रही परेशानियों पर कहा कि जैसे तैसे इस समय को निकालना चाहिए फिर भी पूरा प्रयास किया जा रहा है है कि कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े। हमे जनता की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों, किराना मर्चेंट, सफाई कर्मचारियों, फल और सब्जी विक्रेताओं का सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। पुलिस प्रशासन के साथ यह सभी व्यक्ति अपनी निजी सुरक्षा को दाव पर लगाकर हमारी सेवा कर रहे हैं।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे लगभग 20 मिनट के सोशल मीडिया संदेश में सांसद ने आम लोगों के साथ अपने नजदीकी रहने वाले बेबस और मजदूर वर्ग की भोजन व्यवस्था के साथ ही पशुओं के लिए भी चारे पानी की व्यवस्था करने का निवेदन किया।
विदेश में फसे लोगों और विद्यार्थियों पर सांसद ने कहा अभी भी बहुत से लोग विदेशों में फसे हुए हैं, विमान सेवाओं पर रोक की वजह से अभी तक आ नहीं पाए हैं लेकिन विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूतों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सम्बंध में सरकार द्वारा मोबाइल नम्बर भी जारी किए गए हैं। इस दौरान मेडिकल एंड हेल्थ केयर के पूर्व डायरेक्टर बी आर मीणा भी उपस्थित थे जिनके माध्यम से चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी दी गई।