राज्यों की सीमाओं पर फसे प्रवासी राजस्थानियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो- सांसद दीयाकुमारी
- प्रवासी श्रमिकों को राहत पहुंचाने की कवायद
मुख्यमंत्री गहलोत को फिर लिखा पत्र
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सीमाओं पर लॉक डाउन में फसे हुए प्रवासी राजस्थानियों के लिए भोजन पानी और निवास के साथ चिकित्सा जांच और स्क्रीनिंग की उच्च स्तर पर सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा की संसदीय क्षेत्र राजसमंद के साथ-साथ राजस्थान के अन्य हिस्सों से बहुत से लोग जिसमें प्रमुखतः श्रमिक वर्ग है जो अन्य राज्यों में काम करते हैं। वे लोग मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैं। इन लोगों ने अपने गृह नगर और गांवों तक पहुंचने के लिए अपना कार्यस्थल छोड़ दिया है और दुर्भाग्य से रास्तों में फंसे हुए हैं। इन प्रवासी राजस्थानियों के लिए निवास, खाना, चिकित्सा जांच और उपचार के साथ-साथ स्क्रीनिंग की बड़े पैमाने पर सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि सामाजिक संक्रमण की संभावनाओं को निष्प्रभावी किया जा सके।