राजस्थान में कोरोना से हुई पहली मौत, भीलवाड़ा में 73 वर्षीय वृद्ध ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम


  • राजस्थान में कोरोना से हुई पहली मौत
    भीलवाड़ा में 73 वर्षीय वृद्ध की अस्पताल में हुई मौत
    एमजीएच अस्पताल में भर्ती था


भीलवाड़ा। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव पहले मरीज की भीलवाड़ा में मौत हुई है।
जानकारी के अनुसारभीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय वृद्ध नारायण सिंह क्रोनिक किडनी डिजीज व मधुमेह का रोगी था। तीन मार्च को ब्रेन स्ट्रोक के बाद नारायण सिंह को कौमा में चले जाने के कारण ब्रजेश बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज 3 से 11 मार्च तक अस्पताल में रहा। सेहत में सुधार देखते हए संबंधित डॉक्टर ने मरीज को अस्पताल से घर ले जाने की सलाह दी। बांगड़ अस्पताल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद नारायण सिंह के नमूने लिए गए तो वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले। जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के अनुसार, नारायण सिंह की मौत 26 मार्च को हुई, लेकिन नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले ही किडनी फेलियर व ब्रेन स्ट्रोक के कारण कौमा में थे। इसलिए यह कहना उचित नहीं है कि नारायण सिंह की मौत कोरोना से हुई है। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को भीलवाड़ा में एक और पाॅजिटीव के सामने आने के बाद भीलवाड़ा में पाॅजिटीव मरीजों का आंकड़ा 18 पहुंचा चुका है। अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई