राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत सासंद कोष से 24 लाख रुपए देने की घोषणा


  • राजसमंद के सांसद दीया कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत सासंद कोष से 24 लाख रुपए देने की गई घोषणा

  • सांसद दिया कुमारी ने प्रत्येक विधानसभा के लिए ₹3लाख देने की घोषणा

  • मेडता सिटी ,डेगाना को भी मिले 3 लाख रुपये

  • दवाइयां मास्क पर सैनिटाइजर के लिए दी सहयोग राशि


मेड़ता सिटी-वैश्विक महामारी COVIDー19 से बचावों के प्रयास में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सासंद दिया कुमारी ने सांसद निधि से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को तीन लाख की राशि देने की घोषणा की है।सासंद ने कहा कि इस संकट की घड़ी में अगर आगे और भी राशि की ज़रूरत पड़ी तो सांसद निधि से जारी की जायेगी।इसके साथ उन्होंने आमजन से भी पुरजोर अपील की लॉक डाउन मे पूर्णत: प्रशासन का सहयोग करे। 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई