नागौर एसएसपी रामकुमार कस्वां ने साइकिल से पहुँचकर चेक किया चेक पॉइंटो को
नागौर ।
•रामकुमार कस्वां ASP, नागौर साईकिल से पहुँचे
•सभी चेक पोईन्टों को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान श्री रामकुमार कस्वां ASP, नागौर साईकिल से पहुंचकर सभी चेक पोईन्टों को चैक कर आवश्यक निर्देश दिया। आमजन से अपील की कि होम आइसोलेशन का पालन करें अन्यथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।