मेड़तारोड़ में रेल से कटकर युवक की मौत,क्षत विक्षत हुआ शव सिविल और RPF पुलिस पहुची मौके पर मृतक की शिनाख्त करने मे जुटी पुलिस मेड़तारोड़ आऊटर सिग्नल के पास कि है घटना
मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा एक होटल पर दबिश देकर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार बड़ी खबर मेड़ता सिटी से आरही है जहाँ पर मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने नागौर अजमेर बाईपास पर स्थिति एक होटल पर कार्यवाही कर 4 महिलाओ व 3 पुरुष को किया गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर युक्त नोट देकर भेजा । इस पर बोगस ग्राहक की इशारे पर रेड की तो मोके पर अवैध धंधे में लिप्त 4 महिलाए व 3 पुरूष मिले । एक महिला के पास से बोगस गाहक के पास से हस्ताक्षरयुक्त नोट भी मिला ।पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को कोरोना टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा।
मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल परिसर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी विषयों में सम्पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए 600 में से 600 अंक लेकर 100% अंक अर्जित करने वाली ख़ुशी ज्यानी, का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया।इसी प्रकार महेंद्र जाजड़ा, राकेश डिडेल व शिल्पा ने 600 में से 594 अंक प्राप्त कर 99% , रामनरेश, गर्वित और खुशी इनानिया ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माला साफा व गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव बेहरा ने बताया कि केसर देवी स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा पूर्व में कक्षा 8 से ही अनवरत जारी मेहनत के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के रिजल्ट में सभी विधार्थियो द्वारा 80% से ऊपर अंक अर्जित किए गए। पूर्व में भी यह सभी विद्यार्थी 2018-19 सत्र में आठवीं बोर्ड की परीक्...