मेड़ता सिटी में कोरोना वायरस सहायतार्थ समिति की बैठक हुई आयोजित

मेड़ता सिटी में आज कोरोना वायरस सहायतार्थ समिति की बैठक पालिकासभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर समिति के सदस्यों को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कार्यकताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर चारभुजा हॉस्पिटल के डॉ. अमित सोनगरा ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण को हम अपने घर में रह कर रोक सकते है। इसका अब तक कोई दूसरा उपाय नहीं है। उन्होंने कहा हमें एक दूसरे से दूरी बनाएं रखे। हाथों को सेनेटाइज करने के साथ मास्क का उपयोग करें। हर जगह को छूना भी नहीं जाए। हमें सकारात्मक रहना है। डॉ. सोनगरा ने बताया कि मेड़ता में पीपी किट उपलब्ध नहीं है और न ही बाजार में उपलब्ध है। जिसके लिए उत्पादन एजेन्सी से जिला कलक्टर एवं राज्य सरकार से सम्पर्क कर पीपी किट मंगवाए जाने अतिआवश्यक है। इस मौके पर जिला संयोजक जगदीशनारायण शर्मा ने कहा कि गठित समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों को सुखी खाद्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। अब तक आठ वार्डो में रसद सामग्री पहुंचाई गई है। अगर कोई व्यक्ति वंचित रहता है। समिति ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। खाद्य सामग्री से वंचित रहे लोग है वह नगरपालिका कन्ट्रोल रूम 01590-220012 पर फोन करके अपना पूर्ण विवरण अंकित करवावे ताकि उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। पालिका अध्यक्ष रूस्तम अली प्रिंस ने कहा कि लॉक डाउन के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसी को दृष्टिगत रखते हुए समिति की ओर से सभी कार्यकर्ता लगे हुए है। भामाशाहों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जिन्होंने भी अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया है वह सराहनीय है।  इस मौके पर उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी, पूर्व पालिका अध्यक्ष गौतम टाक, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी, माणक दरक, हस्तीमल डोसी, भंवरलाल बजाज, गोपाल हटीला राम पारीक, राजेन्द्र राव, सलीम अजहरी, भगवतीप्रसाद मेहरा , हारून रिजवी, लक्ष्मणराम, कैलाश गौड़, पिंटू नागर, मोहनलाल भाटी, पार्षद दशरथ सारस्वत, नरेन्द्र लाहोटी,आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई