मेडता सिटी में किन्नर समाज ने भी मदद के लिए बढ़ाये हाथ,जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन सामग्री

देश में महामारी के रूप में उभरे कोराना वायरस के सक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है । संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाहों व दानदाता आगे रहे है। इस संकट के समय कोई भी भूखा ना सोए इसको लेकर भामाशाह सहित सभी लोग दिल खोलकर अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में मेड़ता सिटी में अब किन्नर समाज ने भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है ।मेड़ता सिटी में किन्नर समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन के किट वितरित किए गए ।किन्नर समाज की नागौर जिला अध्यक्ष ईग्यारसी बाई व राजकुमारी ने कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उन लोगों को राशन का सामान बांटा ।इसके साथ ही उन्होंने यहां पर लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजर के पालन करने की भी अपील की। इस मौके चारभुजा मित्र मंडली संस्थान के कैलाश गोड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई