मेडता सिटी में चारभुजा मित्र मंडली की ओर से नि:शुल्क मास्क किए गए वितरित
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से लॉंग डाउन जारी कर दिया गया। बाजार व प्रतिष्ठान बंद होने के चलते हुए अधिकाशतय लोग संक्रमण के बचाव के लिए मास्क नहीं खरीद पाये है। ऐसमे मेड़ता सिटी की सामाजिक संस्था चारभुजा मित्र मंडल की ओर से पुलिसकर्मियों सहित आमजन को आज नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। संस्थान के कैलाश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस विश्व में महामारी के रूप में उभर चुका है ऐसे में अब बचाव ही उपचार है कोई भी व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में नही आए ।इसी को लेकर उनकी संस्थान की ओर से सभी लोगों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा हैं ताकि लोग इन्हें लगाकर सुरक्षित रहें इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील कि वे केंद्र सरकार में राजस्थान सरकार के द्वारा जारी एडवाइजरी के आदेशों की पालना करें तथा अपने घरों में रहकर अपने परिवार व देश को सुरक्षित करें।