मेड़ता सिटी के नगरपालिका सभागार में कोरोना वायरस सहायता सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित

मेड़ता सिटी नगर पालिका के सभागार में आज कोरोनावायरस सहायता सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य सामग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। समिति के समक्ष शहर के कुछ नागरिक भी उपस्थित हुए जिन्होंने अपने सुझाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। समिति द्वारा उचित सुझावो पर विचार करके उन सुझावों पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सदस्य जगदीश नारायण शर्मा ने उपस्थित शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि यह समिति किसी राजनीतिक पार्टी , धर्म या समुदाय की नही है । इसके साथ ही इस बैठक में कल दिनांक 1 अप्रैल से सुबह 10:00 बजे से वार्ड संख्या 30 में खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। खाद्य सामग्री वितरण के समय समिति सदस्य भंवरलाल बजाज, नंद कुमार अग्रवाल ,गोपाल हटीला शिवराज चौहान रहेंगे।इसके साथ ही नगर पालिका कर्मचारी व उस वार्ड का राशन डीलर भी साथ रहेगा । इसी क्रम में शाम 4:00 बजे वार्ड संख्या 27 ,28, 29 में खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। इस मौके वितरण के समय नंद बिहारी अग्रवाल, आशीष सोनी,जगदीश मंत्री, ओम बिहारी अग्रवाल ,नंद कुमार अग्रवाल मौजूद रहेंगे। आज भी अगर कोई व्यक्ति खाद्द सामग्री लेने से वंचित रह गया है तो वह नगर पालिका के कंट्रोल रूम 015 90-220 012 पर फोन करके अपना पूर्ण विवरण अंकित कराए ताकि उस उसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके ।समिति में आज शिवराज चौहान को नए सदस्य ग्रुप में जोड़ा गया ।आज की बैठक में जगदीश नारायण शर्मा ,रुस्तम अली प्रिंस, गौतम टाक, गोपाल हटीला, इंसाफ मोयल,अनिल थानवी, जगदीश मंत्री ,नंद बिहारी अग्रवाल, नंद नंद कुमार अग्रवाल, मोहन माली ,शिवराज चौहान आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई