लॉंक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की घर वापसी को लेकर होगा प्रयास- बेनीवासलhttps://youtu.be/RNOi58wEE20
लॉक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की होगी घर वापसी -हनुमान बेनीवाल-https://youtu.be/RNOi58wEE20
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोनावायरस के कारण कई प्रदेशों में राजस्थानी जहां-जहां फंसे हुए हैं उनको वापस लानें राजस्थान में लाने को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संसद बेनीवाल ने आज अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और यह अपील की है कि जो जो लोग राजस्थान के हैं उन लोगों को वापस राजस्थान भेजा जाए और तमाम लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि जो उन्हे प्रदेशो मे भामाशाह और राजस्थानी प्रवासी रहते है अब जो संकट की इस घड़ी में इन लोगों का साथ साथ दें और इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आए.. सांसद हनुमान बेनीवाल ने भामाशाह से मांग की है कि राजस्थान के लोग जहां जहां पर फंसे हुए हैं और कई प्रदेशो के बोर्डर पर उन तमाम लोगों की मदद करें और अगर घर पर आना संभव नहीं है तो वह सभी लोग ग्रुप पर ही रुके और व्यवस्था करने की बात कही है साथ ही सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहां कि देश के डॉक्टरों ने पहले भी महामारी को भगाया था अब एक बार कोरोना महामारी मे चिकित्सक से बेनिवाल ने अनुरोध करते हुए कहां कि डॉक्टर ऐसे वक्त में बेहतरीन से बेहतरीन सेवाएं दें रहे है क्योंकि डॉक्टर को आज भगवान कहा जाता है सासद ने केन्द और राज्य सरकार के निदेश की पालना करें साथ ही लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूर काम न मिलने की वजह से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे हैं. वापस जाने के लिए साधन न होने के बावजूद मजदूर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े हैं.।