लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए 7 साल के बच्चे ने दी अपनी गुल्लक में जमा राशि

लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए 7 साल के बच्चे ने दी अपनी गुल्लक में जमा राशि


मेडता सिटी के रौनक प्रजापत ने गुल्लक की राशि को सहयोग रूपी  सौपा


रौनक ने अपने पिता राकेश प्रजापत के साथ पालिका पहुँचकर सौपी राशि


मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस को गुल्लक में जमा  सहयोग राशि सौपी


मेडता सिटी।कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लोग डाउन जारी है और इस लोक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसी को लेकर पूरे देश भर के दानदाताओं की ओर से दिल खोलकर दान दिया जा रहा है। संकट की घड़ी में  आज मेडता सिटी में 7 साल के बच्चे ने भी अपनी गुल्लक में जमा राशि को सहयोग राशि नगर पालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस,पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ,गाँधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा को सौपी है। शहर के वार्ड नंबर 24 में रहने वाले राकेश प्रजापत के पुत्र रौनक प्रजापत की ओर से यह राशि प्रशासन को सौंपी गई। मौके पर नन्हें रोनक प्रजापत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के चलते हुए कई लोगों को मदद की आवश्यकता है ।ऐसे में उन्होंने अपने पिताजी के प्रेरणा से अपनी गुल्लक की राशि को भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए देने का मन बनाया और इसी को लेकर रोनक ने अपने गुल्लक मैं जमा राशि को नगर पालिका प्रशासन को सौंपा। वही रौनक के द्वारा दिए गए इस योगदान पर मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस व जगदीश नारायण शर्मा, चेयरमैन अनिल थानवी सहित उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना करते हुए हौसलावर्धन किया। वही रोनक के द्वारा दिए गए योगदान पर मेड़ता के पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ने भी जमकर सराहना भी की गई। इस मौके पर कैलाश गौड़, शेर मोहम्मद देशवाली भी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई