लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे मजूदर परिवार ,खाने-पीने का संकट
- लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे 400 मजूदर ,खाने-पीने का संकट
- मजूदरी करने आये थे मेडता सिटी
- परिवार को दो वक्त का खाना नही हो रहा है नसीब
- फंसे परिवार के लोगो ने आपने गांव भेज जाने की अनुमति देने की प्रशासन से लगाई गुहार
- ( चंद्रप्रकाश पुजारी की रिपोर्ट)मेडता सिटी। लॉक डाउन के चलते मेड़ता सिटी में करीब 400 मजूदर के परिवार फंस गया है । परिवार पर लॉक डाउन के चलते रोजगार नही मिलने से अब इन परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। जानकरी के अनुसार यह परिवार मजूदर करने कोटा, बूंदी, मध्य प्रदेश से आये है । फंसे हुए परिवारों के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा लोक डाउन के चलते हुए मजदूरी पर नहीं जा पाने के चलते हुए अब उनके पास खाने पीने के लिए पैसे तक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से भी उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है।
मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी मौके पर पहुंच कर यहां के लोगों का दर्द जाना है। विधायक इंदिरा देवी बावरी ने यहां पर नगर पालिका प्रशासन, एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामने इन पीड़ित परिवारों को सहायता दिलाने के लिए इनका नाम सूची में डाला गया था लेकिन उसके बावजूद भी अब तक प्रशासन की ओर से इनकी अनदेखी की गई है और इन्हें सहायता नहीं पहुंचाई गई है उन्होंने कहा कि वह आज ही जिला कलेक्टर से वार्ता कर इन परिवारों को उनके गांव तक पहुंचाने की मांग पुरजोर रूप से रखेगी।