कोरोना वायरस व लॉक डॉउन को लेकर मुस्लिम सोसायटी मदद के लिए आई आगे

मेड़ता शहर ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक आज शहर के संगम विहार कॉलोनी में सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी के सानिध्य व अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।इस बैठक में कोरोना वायरस के तहत पूरे देश में लगे हुए लॉक डाउन को देखते हुए आसहाय व जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरण करने को लेकर चर्चा की गई। सोसायटी अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन ने बताया कि  आगमी 1 अप्रैल से मेड़ता शहर में रहने वाले सभी  जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। तथा कोरोना वायरस के बचाव के लिए भी लोगों को जागृत किया जाएगा ।इस बैठक में सोसाइटी प्रवक्ता सरफराजुद्दीन उर्फ राजू सुखाडिया व वार्ड नंबर 13 की पार्षद  फरीदा परवीन द्वारा ₹1लाख का चेक जरूरतमंद लोगों की खाद्य सामग्री व सहायता हेतु सोसायटी अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन को सौंपा ।सोसायटी के संयोजक शौकत अली भाटी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति हमारे शहर के कई भामाशाह आगे आये हैं व अपने अपने हिसाब से जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। जो सराहनीय है हम सभी  लोगों को आगे आकर इस भयंकर महामारी का मुकाबला करना है तथा जरूरतमंद निर्धन की मदद करनी चाहिए । सोसायटी प्रवक्ता सरफराजुद्दीन सुखाड़िया ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में संस्था द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है । नगर पालिका वार्ड संख्या 13 के पार्षद फरीदा परवीन ने कहा कि इस महामारी से हमारा शहर कैसे सुरक्षित रहे ।हम सबको प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों में रहना है।
 इस मौके पर सोसायटी उपाध्यक्ष अमजद खान, सचिव सुल्तान खान देशवाली, कोषाध्यक्ष इंसाफ अली भाटी ,हाजी अब्दुल रज्जाक रंगरेज, हाजी कमरुद्दीन तंवर रजा डेरी, उपाध्यक्ष फरीद अजमेरी , सहित आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई