कोरोना वायरस के डर से सरकारी स्कुलो में अध्यापकों की उपस्थिति घटी
मेड़ता सिटी। पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर डरी हुई है इसके चलते भारत व राज्य सरकार संयुक्त रूप से अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर रही है । वही कोरोना वायरस को लेकर लोगों में डर भी व्याप्त है। हालांकि प्रशासन ने किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने का भरसक प्रयास कर रही है। वहीं अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। जहां शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी। वहीं कोरोनो के वायरस के डर से सरकारी टीचर की उपस्थिति कम हुई है । वायरस के डर के चलते मेड़ता ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के ताले लगे हुए हैं हालांकि शिक्षा विभाग ने अध्यापन कार्य को बंद करते हुए स्कूली बच्चों की 31 मार्च तक छुट्टियां की है। वही शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए ताकीद किया था मगर वायरस के इस डरने ने सबको डरा रखा है।