कोरोना सहायता समिति ने गायों को डाला हरा चारा व पक्षियों को डाला दाना
कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के चलते पशु पक्षियों के लिए भी चारे पानी एवं चुग्गा का संकट पैदा हो गया है। सनातन संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस सहायतार्थ सेवा समिति मेडंता ने पशु, पक्षियों के चारे पानी एवं चुग्गे की व्यवस्था की है। पालिका उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी व पालिका कर्मियों की ओर से गायों के लिए हरा चारा डाला गया। वहीं पक्षियों के लिए चुग्गा दाना डाला गया। उपाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि गायों को बस स्टेण्ड, गांधी चौक, नगरपालिका, जैतारण चौकी, घाणा मार्केट जोधपुर चौकी, गौशाला पिंजारा पोल, विष्णु सागर आदि स्थानों पर गायों को एकांत स्थान ले जाकर हरे चारे की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि मूक पशु पक्षियों के लिए भामाशाह चारा डलवाने के लिए नगरपालिका में नव गठित कोरोना सहायतार्थ समिति से सम्पर्क कर सकते है।