कोरोना अंतर्राष्ट्रीय आपदा लेकिन भारत के आत्मबल से दुनिया परिचित- सांसद दीयाकुमारीफ़

कोरोना अंतर्राष्ट्रीय आपदा लेकिन भारत के आत्मबल से दुनिया परिचित-
सांसद दीयाकुमारी


सांसद दिया कुमारी ने कोविड-19 से बचाव के लिए दी 1 करोड़ की राशि


खाद्य सामग्री वितरक दल चिकित्साकर्मी सहित प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की जनता से अपील


राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता के स्वास्थ को लेकर चिंतित है वहीं कोरोना से निपटने के लिए कृतसंकल्प भी है।
यह अंतर्राष्ट्रीय आपदा है परंतु भारत और भारतवासियों के आत्मबल से पूरी दुनिया परिचित है और इसीलिए पूरी दुनिया मोदी जी की तरफ देख रही है। सांसद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से बड़ा दुनिया का कोई सुख नहीं है इसलिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकले। 
राजसमन्द संसदीय क्षेत्र लगभग 400 किमी में फैला हुआ है फिर भी पूरा प्रयत्न किया जा रहा है कि मुसीबत में फंसे हर एक व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। सांसद ने खाद्य सामग्री वितरक दल, चिकित्साकर्मी सहित प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की जनता से अपील भी की।
सांसद दीयाकुमारी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए शनिवार रात्रि को सांसद कोष से 1 करोड़ रुपये देने की लिखित स्वीकृति जारी की है।
यह राशि राजसमंद संसदीय क्षेत्र के मेड़ता, डेगाना, जैतारण, ब्यावर, भीम, नाथद्वारा, राजसमंद और कुम्भलगढ़ विधान सभा क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के उपयोग में ली जाएगी।


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई