कोई भी परिवार भूखा न सोए, जरूरतमंद लोगों को वितरण होगी रसद सामग्री

 


 


 


 


 


 


 


मेड़ता उपखंड क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते मेड़ता शहर के विभिन्न वार्डो में जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री मुहैया करवाएं जाने के संबंध में आज मेड़ता सिटी एसडीएम काशीराम चौहान की अध्यक्षता में बैठक पालिका सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर एसडीएम चौहान ने कहा कि शहर के पूरे तीस वार्ड की सूचियां नए सिरे से तैयार की जाएगी। इन सूचियों को लिए वार्ड बीएलओ, एक पालिका कर्मी, एक वार्ड का समाज सेवी व्यक्ति, एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड पाषर्द को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में दौरान रसद सामग्री वितरण को लेकर विभिन्न संस्थाओं व वार्ड पार्षदों की ओर से तैयार की गई रसद सामग्री के जरूरतमंद परिवारों की सूचियां उपखंड प्रशासन को दी गई। लेकिन सूचियों में विरोधाभाष व आपत्तियाँ के चलते एसडीएम ने प्रशासनिक स्तर पर सूचियों को तैयार करने के निर्देश संबंधित वार्ड के बीएलओ को दिए। बैठक में गांधी दर्शन संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को नाम सूची में आए। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी परिवार भूखा न सोएं। पालिका अध्यक्ष रूस्तम अली प्रिंस ने कहा कि पालिका के सामुदायिक भवन में शहर के भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद लोगो के लेकर रसद सामग्री के किट तैयार करवाएं जा रहे है। जो प्रशासनिक स्तर पर सूचियो के तैयार होने पर गठित कमेटी के सदस्य एवं वार्ड पार्षद वितरण का कार्य करेंगे। गौतम टाक ने बताया कि कोरोना की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन चल रहा है। यह सीमा आगे भी बढ़ सकती है। ऐसे में कोरोना वायरस सहायता समिति निरंतर जन सेवा का कार्य करती रहेगी। रसद सामग्री के किट तैयार करने में दान दाताओं की कोई कमी नहीं रहेगी। प्रत्येक परिवार को 15 दिन की रसद सामग्री मिले इसकी व्यवस्था जारी रखेंगे। तैयार किए जाने वाले किट में आटा, सुखी सब्जी, दाल, चीनी, तेल, मिर्च मसाले सहित रसोई की सामग्री शामिल की गई है।बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष रूस्तम अली, प्रिंस, पालिका ईओ जितेन्द्र भाटी, उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी, गांधी दर्शन संयोजक जगदीशनारायण शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष गौतम टाक, व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष हस्तीमल डोसी, भंवरलाल बजाज, माणक दरक, गोपाल हटीला, हारून रिजवी, नंदबिहारी अग्रवाल, अशीष सोनी,ओम बिहारी अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 


 


 


Popular posts from this blog

मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई