जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य सरकार लोकहितार्थ फैसले लें- सांसद दीयाकुमारी
जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य सरकार लोकहितार्थ फैसले लें-
सांसद दीयाकुमारी
3 माह के बिजली-पानी बिल माफ करने की मांग
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ट्विटर और ईमेल के जरिये भेजा सन्देश
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, ऐसे में जीवन यापन करने के लिए बुनियादी सुविधाओं को जुटाना भी मुश्किल हो गया है।
राज्य सरकार को जनता की दयनीय स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 3 माह के बिजली और पानी के बिल को माफ कर देना चाहिए। जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है हम इस तरह के लोकहितार्थ के फैसले लें।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने ईमेल भेजकर और सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अपील की है कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर सहानुभूतिपूर्वक और गंभीरता से विचार करें।
कोरोना महामारी कोविड 19 के चलते देशभर में लॉकडाउन के बाद अब राजस्थान में बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने की मांग तीव्र हो गई है।